उत्तराखण्डदिल्ली

प्रमुख समाजसेवी सुंदर सिंह चौहान को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, विभिन्न राजनीतिक दलों और संगठनों ने अर्पित किए श्रद्धा सुमन

जगमोहन डागी सतपुली,। उत्तराखंड सतपुली क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी एवं उद्योगपति स्व. सुंदर सिंह चौहान की तेरहवीं के अवसर पर मलेठी स्थित उनके निवास स्थान पर श्रद्धांजलि सभा एवं ब्रह्मभोज का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में क्षेत्रीय नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों तथा मीडिया कर्मियों ने भाग लेकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, पूर्व प्रमुख पोखड़ा सुरेन्द्र सिंह रावत, भाजपा नेता पुष्कर जोशी, क्षत्रिय उत्थान समिति कोटद्वार, क्षत्रिय महासभा पौड़ी, बंधुवर सेवा समिति सतपुली सहित कई प्रतिष्ठित संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

श्रद्धांजलि देने वालों में नगर पंचायत सतपुली के सभी पार्षद, कोटद्वार, पौड़ी व न्यार घाटी क्षेत्र के सैकड़ों लोग, पत्रकार जगत से हिमांशु बडोनी, राज नितिन सिंह रावत (सहारनपुर), कांग्रेस जिला अध्यक्ष विनोद नेगी, नगर अध्यक्ष सतपुली सुजान सिंह रोतेला, जगदम्बा डंगवाल, आर.पी. नैथानी, सामाजिक कार्यकर्ता जगमोहन डांगी, दीपक पोखरियाल, पुष्पेंद्र राणा, राजीव गौड़, सूरज कुकरेती समेत अनेक गणमान्य लोग शामिल रहे।

कार्यक्रम के दौरान चौहान परिवार के सदस्यों – त्रिलोक सिंह चौहान, श्रीमती सोनी चौहान, विधाता चौहान, जितेंद्र चौहान, श्रीमती निकिता चौहान व श्रीमती नीलम चौहान ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। यह आयोजन स्व. सुंदर सिंह चौहान के समाजसेवी योगदान और लोकप्रियता का प्रतीक बन गया।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *