युवा संगठन समिति की अनोखी पहल निर्धन एवं पितृहीन प्रतिभावान छात्रों के लिए बनी एक आशा की किरण

जगमोहन डांगी पौड़ी गढ़वाल।
पौड़ी जनपद विकास खंड कल्जीखाल के अंतर्गत घण्डियाल स्थित मां राजराजेश्वरी मंदिर प्रांगण में निर्धन एवं असहाय पितृहीन छात्र-छात्रों को निःशुल्क पाठ्यक्रम उपलब्ध करवाने के लिए शुक्ष्म आयोजित कार्याक्रम में बतौर मुख्यथिति डा एस के बर्नवाल ने कार्याक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने इस अनोखी पहल के लिए युवा सगठन समिति का इस नई अनोखी सोच को बहुत सहरानीय पहल बताया सराकरी स्कुलो में पढ़ने बच्चो को सहयोग करना सरकार का हाथ मजबूत करना वह भी अपने निजी प्रयासों से उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर आधरित कबिता कुमारी आरधना रावत कक्षा 6 की बालिका की जमकर तारीफ की साथ लुप्त हो रही हमारी संस्कृति का एक हिस्सा फूलदेई त्यौहार पर चैत्र नवरात्र फूल संग्राद पर दो बालिकाओ का सम्मान कर एक अनोखी पहल और अपने त्यौहार का सजोए रखना यह बहुत सुंदर प्रयास बताया उन्होंने क्षेत्र में पानी जैसी मूलभूत की समस्या के अलावा ब्यक्तिगत समस्या भी सुनी और उनका निराकरण करने का सबंधित अधिकारीयो फौन द्वारा अवगत करवया अतिविशिष्ट के रूप में रिटायर्ड कर्नल आनंद मोहन थपलियाल ने क्षेत्र में हो रहा लगातार पलायन पर चिंता जाहिर की उन्होंने इस आयोजन के लिए युवा संगठन समिति की पूरी टीम को बधाई दी। इस समिति में सबसे ज्यादा मात्रशक्ति जुड़ी उनका विशेष आभार ब्यक्त किया उन्होंने सेना से रिटायर्ड होकर युवा के लिए प्ररेणास्रोत बने डेरी फार्म खोलने सुरजीत पटवाल एवं नितिन पटवाल की जमकर तारीफ दोनों युवाओ को युवा सगठन समिति ने मुख्यअथितियों के हाथों सम्मानित किया पाठ्यक्रम पाने वाले मातृहीन, राइका दिउसी निर्धन छात्र योगेश कबटियाल ने अपनी घर की आर्थिक दयनीय स्थिति अतिथियों के सामने रखी तो सभी के आंशू निकल गए यह छात्र वतर्मान दूसरे गांव में अपने पिता के साथ शरणार्थी के तौर रहते हैं। क्षेत्र के सभी सरकारी विद्यालयों के 20 निर्धन एवं पितृहीन छात्र -छात्रों को निशुल्क पाठ्यसामग्री उपलब्ध करवायी गयी कार्याक्रम की अध्यक्षता मरणोपरांत शौर्य चक्र से समानित शहीद मनीष पटवाल के पिताजी जगमोहनसिंह पटवाल ने की क्षेत्र के समाजसेवी एवं युवा सगठन समिति के मीडिया प्रभारी जगमोहन डांगी ने कार्याक्रम सभी सरक्षक मण्डल एवं सहयोगकर्ताओं का इस अनोखी पहल में योगदान के लिए आभार जताया साथ मुख्यथितियो का भी आभार ब्यक्त किया इस असवर पर जिला स्काउट के सचिव केशर सिंह असवाल,एड़ी प्राम्भिक के प्रतिनिधि कन्या विद्यालय घण्डियाल की प्रधानाचार्य श्रीमती अमिता रावत,ग्राम पंचायत अधिकारी श्रीमती अर्चना काला, ग्राम प्रधान घण्डियाल दलजीत रावत,महिला मंगल अध्यक्ष घण्डियाल श्रीमती गयत्री देवी पटवाल,युवा संगठन समिति के अध्यक्ष अजय मोहन नेगी उपाध्यय पूजा रावत,सचिव सोनम रावत,कोषाध्यक्ष दिवाकर नैथानी,सांस्कृतिक सचिव विकास कुमार,सह सचिव कंचन रावत,समिति के सदस्य नीतू लिंगवाल,श्रीमती पूजा रावत,संगीता चौहान,जसबीर रावत,राकेश रावत,संरक्षक मण्डल के सक्रिय सदस्य सजंय सिंह,राजेन्द्र नैथानी,राकेश पंवार,दिनेश रावत “टीनू” विजय शर्मा,उच्च न्यायालय दिल्ली के अधिवक्ता सजंय शर्मा,डीपीएमआई के संस्थापक डॉक्टर विनोद बछेती, वीर पुरिया नैथानी ट्र्स्ट के अध्यक्ष निर्मल नैथानी, कार्याक्रम संचालन सुदामा प्रसाद कबटियाल ने किया इस आयोजित कार्याक्रम में आमंत्रित प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्व विधालय माउंट आबू युवा के लिए विशेष संदेश के रूप में ज्ञानवर्धक विश्व शांति का संदेश के रूप में पुरुषोत्तम भूपेंद्र सिंह गुसांई,कृतिराज,अंकित आदि ने भी सम्बोदित किया।

Share This Post:-
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *