उत्तराखण्डराज्यराष्ट्रीय

आतमा परियोजन रवि कृषक गोष्ठी के के अवसर पर कई ग्राम सभा को उनके अलग-अलग क्षेत्र के लिए सम्मानित किया

जगमोहन डांगी पौडी। किसान गोष्ठी में पौड़ी विधायक मुकेश कोली ने बताया कृषकों को किसान बिल के बारे में उन्होंने बताया उनकी सरकार किसानों की दुगनी आय के लिए ही यह बिल लायी उन्होंने बताया भारत कृषि प्रदान देश है। जब -जब देश पर विपता आती है, किसान ही सबसे आगे खड़ा रहता है। उसकी अग्रिम भूमिका रहती है।

कल्जीखाल ब्लॉक बीडीसी सभागार में पहली बार आतमा परियोजना के अंतर्गत रबि कृषक गोष्ठी 2020 का आयोजन में बतौर मुख्यथिति पहुंचे क्षेत्रीय विधायक मुकेश कोली, विशिष्ट अथिति द्वारीखाल के ब्लॉक प्रमुख महेंन्द्र सिंह राणा ने कहां की उन्होंने महिलाओ को सशक्तिकरण एवं आत्मनिर्भर बनाने कल्जीखाल विकास खण्ड आजिविका मिशन के रूप में पाईलेट प्रॉजेक्ट शुरू करवाया था ।

जिसका प्रतिफल आज देखने को मिल रहा है। गोष्ठी में प्रगतिशील कृषक डॉक्टर विद्यादत्त शर्मा मोती बाग सहित 15 कृषकों को अलग अलग कृषि,पशुपालन बागवानी,मत्यसपालन, सब्जी उत्पादन आदि के लिए पदक देकर समानित किया ।इसके अलावा 12 कृषकों को सब्जी पर्दशन,मुर्गी पर्दशन आदि के लिए चार-चार हजार के चेक वितरण किए गए,

आत्मा परियोजना के द्वारा चयनित चार स्वयं सहायता समूहों को रिवाल्विंग फंड के तहत 10-10 हजार की चेक महिला समूहों को मुख्यथिति के हाथों वितरण किया गया। ख्यातिप्राप्त प्रगतिशील कृषक डॉक्टर विद्यादत्त शर्मा ने लगतार पलायन और घटती खेती पर अपनी कविताओं के माध्यम खूब तंज भी कसा, उन्होंने अपने जीवन के उतार चढ़ाव जीवन का संघर्ष किसान के रूप में किया परिश्रम का अनुभव कास्तकारो के साथ सजा किया ।

इस अवसर पर विधयाक मुकेश कोली ने महिला मंगलदलो की तर्ज पर युवा मंगलदलो को भी खेल सामग्री वितरण करने की घोषणा की।इस मौके पर काश्तकारों की गोष्ठी की अध्यक्षता कर रही ब्लॉक प्रमुख श्रीमती बीना राणा ने शुभकामनाएं दी उन्हें नोडियाल गांव की जागरूक महिला समूह ने इस अवसर पर अपनी समूह द्वारा उपज सुगंधित फूलों की मालाएं उनको भेंट की। वही थनुल महिला समूह ने अपनी समूह द्वारा उपज आलू उपहार के स्वरुप भेंट किए।

इस अवसर पर ज्येष्ठ उपप्रमुख अनिल नेगी कनिष्ठ प्रमुख अर्जुन पटवाल,प्रभारी बीडीओ हरेन्द्र कोहली,ब्लॉक् प्रभारी कृषि सहायक रमेश मिश्रा, तकनीकी कृषि सहायक दीपक रावत,कांसखेत सचल उद्यान प्रभारी त्रिभुवन गुसांई,डीपीओ सचिन भट्ट, ग्राम प्रधान एवं उन्नत कास्तकार कैप्टन एनएस नेगी ग्राम थनुल,आत्मा परियोजना के अध्यक्ष पूर्व कनिष्ठ प्रमुख पीतांबर पटवाल,पूर्व कनिष्ठ प्रमुख अनिल कुमार पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख महेंन्द्र कुमार पूर्व कनिष्ठ प्रमुख दरवान सिंह रावत,समाजिक कार्यकर्ता दिनेश खरखवाल, जसबीर रावत,अशोक रावत,आदि उपस्थित थे गोष्ठी का संचालन प्रांतीय रक्षकदल अधिकारी उमेशचन्द्र बहुगुणा ने किया ।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *