दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

वीर जवानों के त्याग, समर्पण और सर्वोच्च बलिदान से ही आज हमारा महान भारत सुरक्षित है : अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने अपने सबसे पहले सार्वजनिक कार्यक्रम में राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पहुंच कर लगभग 34000 से ज्यादा पुलिस और सुरक्षा बलों के शहीद जवानों को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। गृह मंत्री को पुलिस जवानों ने सलामी दी. इसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय पुलिस संग्रहालय भी गए। श्री शाह ने केंद्रीय गृह मंत्री के रूप में अपना पदभार संभाला था और इसके बाद से ही देश की सुरक्षा को लेकर उनके बैठकों का दौर निरंतर जारी है।

श्री शाह ने कहा कि वीर जवानों के त्याग, समर्पण और सर्वोच्च बलिदान से ही आज हमारा महान भारत सुरक्षित है। मैं इन सभी शहीद जवानों और उनके परिजनों को कोटि-कोटि नमन करता हूँ। गृह मंत्री ने कहा कि शहादत की शौर्यगाथा की प्रतीक नेशनल पुलिस मेमोरियल में आकर अदम्य चेतना और उर्जा प्राप्त हुई और देश के लिए सबकुछ कर गुजरने की इच्छा और प्रबल हुई। वंदे मातरम्। “ज्ञात हो कि दिल्ली के चाणक्यपुरी में 30 फीट ऊंचा यह एकल पाषाण-स्तंभ देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस बल और केंद्रीय पुलिस संगठनों का प्रतिनिधित्व करता है।

इस स्मारक का निर्माण शांतिपथ के उत्तरी छोर पर चाणक्यपुरी में 6.12 एकड़ भूमि पर किया गया है जो सर्वोच्च बलिदान की गंभीरता का प्रतीक है। प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने देश की आजादी के बाद से अभी तक लगभग 34,844 पुलिस जवान की शहादत को सम्मान देने के उद्देश्य से विगत 21 अक्टूबर 2018 को राजधानी दिल्ली में नेशनल पुलिस मेमोरियल का उद्धाटन किया था। इस खंभे पर अब तक शहीद हुए पुलिस और अर्धसैनिक बलों के कुल 34,844 जवानों के नाम लिखे हुए हैं।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *