दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

महामारी के अवसर पर आम जनता की जरूरतों को पूरा करने का प्रयास कर रही है सार्थक शिक्षा समिति—– मीरा सभरवाल

दिल्ली।आज देश कोरोना महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है केंद्र सरकार राज्य सरकार व सामाजिक संस्थाएं इस महामारी के अवसर पर आम जनता की जरूरतों को पूरा करने का प्रयास भी कर रही है साथ ही साथ स्वास्थ्य सेवाओं को भी उपलब्ध कराकर लोगों के जीवन बचाने में रात दिन एक होकर कार्य कर रही है

जांच हो पिछली करो ना काल से* की दूसरी लहर तक सार्थक शिक्षा समिति द्वारा समय-समय पर क्षेत्र के लोगों को जागरुक कर और जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री दवाइयां आदि उपलब्ध कराने में लगी हुई है

सार्थक शिक्षा समिति के अध्यक्ष श्रीमती मीरा सब्बरवाल के नेतृत्व में 21-5 -2021 को यमुना खादर ठोकर नं 17 पर 34 परिवारों को सूखा राशन वितरित किया गया। उन्होंने अमर संदेश को बताया कि हम लोगों ने यहां पर 70 परिवारों को राशन देना है परंतु हमारे हम लोगों के पास इंतजाम केवल 34 परिवारों के लिए ही हो पाया।

उन्होंने बताया कि राशन का इंतजाम करवाने के लिए मैं श्री अशोक कपूर जी व पंकज गोयल जी का आभार व्यक्त करती हूं। संस्था के सदस्य सौरभ सभरवाल, गीता चावला व मंजू ने अपना पूरा सहयोग दिया।

माना कि हमारी सार्थक शिक्षा समिति का प्रयास रहता है कि कि इस संकट के समय में किसी भी परिवार और उसके सदस्यों को भूखा न सोना पड़े।

जब भी अमर संदेश श्रीमती मीरा सब वालों से बात करता है तो वह हमेशा आम जरा तुम लोगों के प्रति चिंतित रहती है वो कहती है ऐसे भी लोग हैं जिनके पास नौकरियां चली गई और खाने को कुछ नहीं है उन्होंने कहा इस अवसर पर मिडिल क्लास के परिवार भी बहुत आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं ना वह लोग कहीं लाइन पर लग सकते हैं अनार किसी से अपनी बात कह सकते हैं हम लोगों का प्रयास होगा कि उन लोगों तक भी हम मदद पहुंचा पाये।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *