राजस्थान

पीएम मोदी की दहाड़ से पाकिस्तान में मची खलबली, अंतरराष्ट्रीय समुदाय से लगाई गुहार

नई दिल्ली।]प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के बीकानेर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए आतंकवाद के खिलाफ भारत की अडिग नीति को दोहराया। पीएम मोदी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि भारत अब आतंकवाद के प्रति कोई नरमी नहीं बरतेगा और जवाब कब और कैसे देना है, यह भारत की सेना तय करेगी। उन्होंने कहा कि “एटम बम की गीदड़भभकी” अब भारत को डराने वाली नहीं है और आतंक के आका तथा उसे पनाह देने वालों को एक ही नजर से देखा जाएगा।

प्रधानमंत्री की इस दोटूक चेतावनी के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। पाकिस्तान ने भारत के प्रधानमंत्री पर निराधार और गैर-जिम्मेदाराना आरोप लगाने का आरोप लगाते हुए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से हस्तक्षेप की मांग की है। पाकिस्तान ने भारत की कड़ी चेतावनी को चुनावी राजनीति से जोड़ने की कोशिश करते हुए कहा कि यह टिप्पणियां राजनीतिक लाभ के लिए क्षेत्रीय तनाव को बढ़ाने के उद्देश्य से की गई हैं।

पाकिस्तान ने एक बार फिर अपनी पुरानी आदतों को दोहराते हुए खुद को आतंकवाद का पीड़ित बताया और जम्मू-कश्मीर का राग अलापा। भारत सरकार इसे पाकिस्तान की नाकामी और बौखलाहट का प्रमाण मानती है। प्रधानमंत्री मोदी ने बीकानेर से स्पष्ट किया कि “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत आतंकवाद से निपटने के तीन स्पष्ट सिद्धांत तय किए गए हैं और भारत अब किसी भी कीमत पर अपने राष्ट्रीय हितों से समझौता नहीं करेगा।

भारत सरकार अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपेक्षा करती है कि वह पाकिस्तान की इन भ्रामक बयानों को खारिज करे और आतंकवाद के खिलाफ भारत के प्रयासों को समर्थन दे।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *