Uncategorized

एनटीपीसी तालचेर थर्मल ने ओडिशा में ‘बालिका सशक्तिकरण अभियान 2025’ का शुभारंभ किया”**

Amar sandesh नई दिल्ली ।उड़ीसा के ग्रामीण क्षेत्रों की बालिकाओं के समग्र विकास और समावेशी सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए, एनटीपीसी तालचेर थर्मल ने अपने प्रमुख कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) कार्यक्रम ‘गर्ल एम्पावरमेंट मिशन (GEM) 2025’ के संस्करण की शुरुआत की है। यह आवासीय कार्यक्रम ओडिशा के चार ग्राम पंचायतों के सरकारी स्कूलों से चुनी गई 40 छात्राओं के लिए आयोजित किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन एनटीपीसी के रीजनल एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर (ईस्टर्न रीजन-II) अरिंदम सिन्हा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में वसुधा महिला मंडल की अध्यक्ष रूपाली सिन्हा, NTPC तालचेर थर्मल के कार्यकारी निदेशक विजय चंद, स्थानीय प्रशासन के सदस्य और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

GEM 2025 एक माह तक चलने वाला आवासीय शिक्षण कार्यक्रम है।

इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल, जीवन कौशल और मेंटरशिप पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

यह पहल आठ सरकारी स्कूलों की छात्राओं को शामिल करते हुए उनके नेतृत्व कौशल और आत्मविश्वास को बढ़ाने की दिशा में कार्य करेगी।

इस मौके पर कार्यकारी निदेशक विजय चंद ने कहा, “तालचेर थर्मल पड़ोसी समुदायों की बालिकाओं को सशक्त बनाने के अपने मिशन के प्रति प्रतिबद्ध है। अब तक लगभग 250 बालिकाओं को इस पहल से लाभ मिला है और GEM 2025 के माध्यम से 40 और बालिकाएं इस मिशन से जुड़ेंगी। हमारा उद्देश्य एक ऐसा समावेशी समाज बनाना है जहां हर लड़की को आगे बढ़ने और नेतृत्व करने का अवसर मिले।”

अरिंदम सिन्हा ने कहा, “गर्ल एम्पावरमेंट मिशन सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं बल्कि बदलाव का एक सशक्त माध्यम है। इससे न सिर्फ बालिकाएं, बल्कि उनके परिवार, समुदाय और आने वाली पीढ़ियाँ भी लाभान्वित होंगी।”

संस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और सामाजिक समावेशन

कार्यक्रम के दौरान स्थानीय स्कूलों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी दी गईं, जिससे कार्यक्रम का समावेशी स्वरूप और अधिक प्रभावशाली बन गया।

GEM 2025 के माध्यम से NTPC तालचेर थर्मल लैंगिक समानता और सामाजिक विकास जैसे राष्ट्रीय लक्ष्यों के अनुरूप कार्य कर रहा है। यह पहल भारत की जमीनी हकीकत से निकली सशक्त महिला नेतृत्व की एक प्रेरणादायी मिसाल है।

 

 

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *