कोविड-19 महामारी के समय महावीर इंटरनेशनल दिल्ली ने किया सराहनीय कार्य
दिल्ली। 5 जुलाई को एक कार्यक्रम में महावीर इंटरनेशनल, दिल्ली द्वारा भगवान महावीर रिलीफ फाउंडेशन ट्रस्ट, मेडी डायलिसिस सेंटर, जसोला को 10 लीटर के पांच ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर दिए गए।

उपरोक्त 27 लाख की कीमत वाले ये 5 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर कंटेनर कारपोरेशन ऑफ इंडिया (कॉनकोर) द्वारा प्रायोजित 30 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर की श्रृंखला में दिए गए हैं।
इसके अतिरिक्त कॉनकोर द्वारा 1.95 करोड़ की कीमत के 150 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर और 5 वेंटीलेटर महावीर इंटरनेशनल के भारत में स्थित 350 सेंटरों द्वारा वितरण हेतु प्रायोजित किए हैं।
मई 2021 से कोविड महामारी के बीच महावीर इंटरनेशनल, दिल्ली द्वारा उपरोक्त 30 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर में से 20 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर अब तक सरकारी या चैरिटेबल अस्पतालों को बांटे जा चुके हैं।
महावीर इंटरनेशनल, दिल्ली द्वारा वितरित ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर प्राप्त करने वाले मुख्य लाभार्थियों में राम लाल कुंदन लाल ऑर्थोपेडिक हॉस्पिटल, भगवान महावीर हॉस्पिटल, रोहिणी, आरके मैटरनिटी होम, फीना ग्राम कल्याण समिति, जिला बिजनौर शामिल हैं।
ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि श्री वी कल्याण रामा, सीएमडी, कॉनकोर तथा श्री विनोद राय, डीजीएम कॉनकोर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। महावीर इंटरनेशनल की ओर से श्री एसके जैन, अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री अनिल जैन, सेक्रेटरी जनरल, श्री के नारायण, श्री अरुण जैन, सेक्रेटरी भी कार्यक्रम में उपस्थित थे।
डायलिसिस सेन्टर की ओर से श्री प्रदीप जैन, निदेशक, महावीर इंटरनेशनल, दिल्ली, श्री बजरंग बोथरा, प्रसन्न जैन एवं किशोर कोचर कार्यक्रम में उपस्थित थे।

