दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

नैनी सैनी हवाई सेवा शुरू करो”” की मांग को लेकर ‘दिल्ली चलो’ आन्दोलन

दीप सिलोड़ी।
नई दिल्ली जंतर मंतर पर किया  शांति प्रदर्शन  व  रखा गया एक दिवसीय मौन सत्याग्रह जब आपसे  नेताओ द्वारा झूठ बोल जाए..आपको छला जाए तो सिर्फ एक ही रास्ता बचता है…. “सत्याग्रह” इस मुद्दे को लेकर मनोज कुमार जोशी ML  पिछले 15 नवंबर से मौन सत्याग्रह पर है और अब उत्तराखण्ड के बाद अब दिल्ली  के जंतर मंतर पर मौन सताग्रह पर बैठे है उनकी मांग है कि  नैनी सैनी हवाई पट्टी पर उड़ान आम जनता के लिए भी उपलब्ध हो सिर्फ नेताओ ओर वाईपी लोगो के लिए नही होनी चाहिए।                             वीओ नैनी सैनी हवाई पट्टी के राजनीतिक प्रचार हेतु  प्रयोग करने के विरोध में मनोज को गिरफ्तार कर दिया गया था । मांग सिर्फ इतनी सी थी कि हवाई सेवा नेताओं के साथ साथ आम जनता के लिए भी सुचारू की जाये उसमें आम लोगों के लिए उड़ान शुरू हो जाए ।
इतने साल में ये सरकारें पिथौरागढ़ में स्वास्थ्य की मूलभुत सुविधाएं नहीं दे पाईं तो कम से कम गंभीर रूप से बीमार लोगों को इलाज के लिए एयर एंबुलेंस की व्यवस्था तो हो जाए.. किसानों ने अपनी जमीन की आहूति हवाई पट्टी के लिए  सिर्फ इसलिए दी थी कि हवाई जहाज से स्थानीय लोग गंभीर घायल और बीमार मरीजों को  बड़े अस्पताल तक पहुँचा सकें । विषम परिस्थितियों से जूझते क्षेत्रवासी कभी प्राकृतिक आपदा, कभी सड़क दुर्घटना, कभी जानवरों के हमले आदि हादसों मे गम्भीर रूप से घायल होते रहते हैं। जनता  वीओ                                          अगर हवाई सेवा आम जनता के लिए शुरू करनी ही नहीं है तो ठीक चुनाव से पहले बार -बार इसका उद्घाटन करके जनता की भावनाओं से क्यों खेला गया  पिथौरागढ वासियों को सैर सपाटे के लिए  नहीं बल्कि उपचार के अभाव से दम तोड़ते मरीजों की जान बचाने के लिए हवाई सेवा चाहिए । Bytes।आंदोलन से जुड़े लोग  क्या हम अपने हक के लिए खड़े है..आपके हक के लिए हमने लड़ने का फैसला किया है..इसलिए  दिल्ली आकर इस गूंगी-बहरी सरकार तक  आवाज़ पहुंचा रहे है। दिल्ली के जंतर-मंतर में एक दिवसीय सत्याग्रह कर रहे है
दो दशक से भी अधिक समय से हवाई यात्रा का सपना संजोए लोगों को भ्रम जाल से बाहर निकलने का निर्णायक कदम के रूप मे एक सामाजिक हठ है यह धरना प्रदर्शन । “”हवाई सेवा शुरू करो””  की मांग को लेकर ‘दिल्ली चलो’ आन्दोलन  की शुरुवात है अभी हमारी
मांग – पिथौरागढ की आम जनता के लिए भी हवाई सेवा उपलब्ध हो।।  जब तक हमारी मांगे  पूरी नही होंगी  इसी तरह मौन व्रत से सरकारों को जगाते रहेंगे।।
Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *