दुर्गम पहाड़ी इलाकों में गहन चिकित्सा केंद्र स्थापित किये जाने की पहल : अनिल बलूनी
विगत एक जुलाई को पौड़ी जनपद के धूमाकोट क्षेत्र में हुई दुखःद वाहन घटना से आहत भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख तथा उत्तराखण्ड से राज्य सभा सांसद, अनिल बलूनी ने दुर्गम पहाड़ी इलाकों में गहन चिकित्सा केंद्र स्थापित किये जाने की पहल करते हुए, अपनी सांसद निधि से प्रतिवर्ष अनुदान देने की घोषणा की है।
गौरतलब है कि उत्तराखण्ड के पौड़ी जनपद के धूमाकोट इलाके में हुई भीषण वाहन दुर्घटना में कई लागों की दुखःद मृत्यु हो गयी है। वाहन दुर्घटना इतनी भीषण थी कि बस खायी में गिरते-गिरते दो टुकड़ों में बिखर गयी। इस वाहन दुर्घटना में अकाल काल के गाल में समा गये अनेक लोगों को समय पर समुचित चिकित्सा मिली होती तो, बहुत सम्भव था कि अनेक लोगों की जान बचायी जा सकती थी।
इस भीषण दुर्घटना से आहत होकर अनिल बलूनी ने अपनी सांसद निधि से प्रतिवर्ष दुर्गम पहाड़ी इलाकों में गहन चिकित्सा केंद्र स्थापित किये जाने हेतू सहायता राशि उपलब्ध कराने की पहल की है। गौरतलब है कि श्री बलूनी ने अपना पहला सांसद वेतन देहरादून स्थित अनाथालय को दान दे दिया था। गौरतलब है कि उन्होंने उत्तराखण्ड सरकार द्वारा उपलब्ध करायी गयी सुरक्षा व्यवस्था भी यह कहते हुए वापस कर दी थी कि वह एक जनप्रतिनिधि हैं और जनप्रतिनिधि की रक्षक तो जनता ही होती है। इस दुर्घटना में घायल अनेक लोगों को समय पर समुचित उपचार नहीं मिल पाने के कारण भी, मौत का ओकड़ा बढ़ता चला गया।
श्री बलूनी ने कहा कि इस वर्ष का अनुदान उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत तथा राज्य के स्वास्थ्य महानिदेशक से मुलाकात के बाद, स्वास्थ्य विभाग द्वारा आईसीयू स्थापना हेतू राज्य में चिन्हित किये गये स्थानों के लिए जारी कर देंगे। सर्वविदित है कि उत्तराखण्ड के दुर्गम पहाड़ी इलाकों में गंभीर रोगियों, और प्रसूताओं के लिये तत्काल चिकित्सा सुविधाएं नही होने के कारण जहां एक ओर अनेक लोग अकाल ही काल के गाल में समा जाते हैं, वहीं दूसरी ओर उच्च चिकित्सा केंद्रों तक पहुॅचने में भी काफी संकटों का सामना करना पड़ता है। समय पर समुचित प्राथमिक उपचार नहीं मिलने के कारण अनेक रोगी मार्ग में ही दम तोड़ देते हैं।
श्री बलूनी के इस पहल की उत्तराखण्ड सहित अन्य राज्यों के राजनेताओं और समाज सेवियों ने काफी ने तारीफ की है। उन्होंने भारतीय राजनीति में एक नयी परंपरा की ‘ाुरूआत करते हुए अन्य युवा राजनेताओं के लिये प्रेरक का भी काम किया है। उम्मीद की जा रही है कि श्री बलूनी के इस प्ररेणापद कार्य से उत्तराखण्ड के अन्य सांसद एवं विधायक भी प्ररेणा लेंगे तथा अन्य क्षेत्रों में भी इस प्रकार का सहयोग करेंगे।