उत्तराखण्डराज्यराष्ट्रीय

केंद्र सरकार बढ़ती महंगाई एवं पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों शीघ्र नियंत्रण करें —-जसवीर राणा

कोटद्वार ; पेट्रोल डीजल एवँ खाद्य सामग्री एवँ खाद्य तेलों के दामौ की आसमान छूती कीमतों के विरोध में कांग्रेस द्वारा जबर्दस्त प्रदर्शन कर केन्द्र सरकार से कीमतें कम करने की माँग की गयी ।

स्थानीय मोटाढाक स्थित पैट्रोल पम्प पर कांग्रेसजन एकत्रित हुए तथा उन्होने केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए केन्द्र सरकार से बढती कीमत कम करने की माँग की।

इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री जसवीर राणा ने कहा कि पिछ्ले सात सालों में मंहगाई दुगुनी तिगुनी ही गई जिसका आर्थिक बोझ आम आदमी को उठाना पड़ा रहा है।

भाजपा ने 2014 के आम चुनावों में मंहगाई कम करने के झूटे वादे कर सत्ता हथियाई है।लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि मंहगाई कम होने के बजाय और अधिक बढ़ गई।पैट्रोल डीजल के दाम दाम दो गुने हो गये एलपीजी सिलेंडर के दाम तिगुने हो गए हैं जबकि कच्चे तेल के दाम कम हो गया है फिर भी सरकार लगातार कीमतें बढा रही है।

मोदी सरकार जनता के खून का एक एक बूंद निचोड ने का काम कर रही है।सरकार यदि मंहगाई कम नही करती है तो कांग्रेस जनता को साथ लेकर सडकों पर संघर्ष कर भाजपा को सबक सिखाने का काम करेगी।

कार्यक्रम के अन्त में स्वर्गीय जगमोहन सिंह नेगी,तेजपाल पटवाल सहित कई दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने हेतु दो मिनट का मौन रख कर श्रधान्जली अर्पित की गई।

प्रदर्शन करने वालों में पूर्व राज्यमंत्री जसवीर राणा के अतिरिक्त मोटाढाक न्याय पंचायत कांग्रेस अध्यक्ष भारत सिंह नेगी,सेवादल अध्यक्ष राकेश शर्मा,देवेन्द्र भट्ट,जिला महामंत्री विनोद नेगी,विनोद रावत,शुभलोक रावत,तीरथ रावत,जगमोहन नेगी,विनीता भारती,महेश शाह,राजेन्द्र सिंह,मदन लाल,विजेंद्र रावत,गोविंद सिंह,मनोहर नेगी,नीरज शर्मा सहित बडी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *