उत्तराखण्डराज्यराष्ट्रीय

दो दिवसीय घण्डियाल युवा महोत्सव मिनी मैराथन दौड़ एवं कबड्ड़ी प्रतियोगिता का शुभारम्भ

शहीद मनीष पटवाल स्मृति में दो दिवसीय घण्डियाल युवा महोत्सव खेल प्रयियोगिता आयोजित की गई प्रथम दिन मिनी मैराथन दौड़ एवं कबड्ड़ी प्रतियोगिता आयोजन किया। मिनी मैराथन में  इस बार भी पौड़ी के गौरव सिंह रावत लगातार दूसरी बार बाजी मारी वही  उपविजेता नितिन गुसांई बुटली मनियारस्यू जो पिछली बार भी उपविजेता थे इस बार भी बाजी मारी तृतीय स्थान पहली मैराथन दौड़ में भाग ले रहे । बहेड़ाखाल के आशीष गुसाई ने तीसरा स्थान प्राप्त किय  प्रथम और द्वितीय गत वर्ष के विजेता ही दुबारा मैराथन धावक बने ।

      कल्जीखाल ब्लाक के घण्डियाल में युवा संगठन समिति एवं पूर्व सैनिक संगठन घण्डियाल के तत्वाधान में दो दिवसीय युवा महोत्सव शौर्य चक्र प्राप्त शहीद मनीष पटवाल की स्मृति एवं स्वामी विवेकानंद जयंती पर आयोजित  प्रथम दिन मैराथन दौड़ एवं कबड्ड़ी प्रतिगोगिता आयोजन किया गया । कबड्ड़ी प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य ल्वाली कुलदीप रावत  एवं विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य गढ़कोट सजंय डबराल ने  द्वीप प्रज्वलित कर किया । कबड्ड़ी प्रतियोगिता में  सात टीमो प्रतिभाग किया जिसमे प्रथम लीग मैच कांसखेत और बहेड़ाखाल के बीच हुआ बहेड़ाखाल ने जीत दर्ज की  दूसरा मैच में थनुल ने घण्डियाल को हराया तीसरा मैच में ने श्रीनगर पैड्डूलस्यू के बीच हुआ। पैडुलस्यु ने श्रीनगर मात दी बाई मैच में  मैंड्डा को पैड्डूलस्यू के बीच हुआ, जिसमें पैड्डूलस्यू विजय रहा सेमीफनल मैच में बहेड़ाखाल ने  थनुल को शिरकत दी । वही दूसरे सेमीफनल में पैड्डूलस्यू ने मैंड्डा को हराया कल फाइनल कबड्ड़ी मैच पैड्डूलस्यू एवं बहेड़ाखाल के बीच होगा । इस अवसर पर  युवा समिति को वाइस आफ माउंटेन  द्धारा टीशर्ट भेट की गयी, समिती ने वाइस आफ माउंटेन का अभार प्रकट किया गया। इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान गढ़कोट श्रीमती प्रिया रावत युवा संगठन समिति के अध्यक्ष अजय मोहन नेगी उपाध्यक्ष सजंय रावत सचिव विकास कुमार कंचन रावत वही पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष सुरजीत पटवाल उपाध्याय राकेश रावत सन्तोष नैथानी, राकेश रावत नितिन पटवाल ग्राम प्रधान  रछुली पौड़ी लक्ष्मण रावत, निर्णयक मण्डल में उमेशचंद , अजय भारती, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रावत नवीन, हूरी प्रसाद हटवाल, राजस्व टीम भुवनेश पडियार, अरविंद पटवाल, पंकज रावत, मनोज कुमार आदि का सहयोग रहा कार्याक्रम की अध्यक्षता समिति के युवा संगठन एवं पूर्व सैनिक संगठन के सरंक्षक ग्राम प्रधान थनुल सेवानिर्वित कैप्टन नरेन्द्र सिंह नेगी ने की कार्याक्रम का संचालन मीडिया प्रभारी युवा संगठन एवं पूर्व सैनिक संगठन के जगमोहन डांगी समाजसेवी ने किया ।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *