
प्रदान किया, जबकि पुराने शिष्यों को ” नए गुरु मंत्र” की विशेष दीक्षा दी गई। गुरु पूजा के इस पवित्र क्षण में भक्तों ने गुरु माता के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित कर उनके प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की। गुरु माता की करुणा और आध्यात्मिक ऊर्जा से वातावरण पूरी तरह भक्ति में लीन रहा।

प्रसाद ग्रहण किया। पूरे आयोजन के दौरान भजन-कीर्तन, मां भगवती की आरती और गुरु वंदना से वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया। “जय मां भगवती” के जयकारों से पूरा दरबार परिसर गूंजता रहा और हर भक्त के मन में गुरु चरणों की भक्ति की भावना प्रबल होती गई।
आयोजन आस्था, श्रद्धा और आध्यात्मिक चेतना का जीवंत उदाहरण बन गया, जहां भक्तों ने मां भगवती का आशीर्वाद और गुरु कृपा प्राप्त कर आत्मिक संतोष की अनुभूति की। इस भव्य आयोजन में क्षेत्रिय विधायक माननीय श्री जितेंद्र महाजन जी ने दरबार में पहुंच कर आदिशक्ति मां भगवती काली जी के चरणों में हाजरी लगाई और सफल आयोजन के लिए दरबार के शिष्यों की पूरी-पूरी प्रशंसा की । आयोजन की आखरी पड़ाव में शिष्यों ने मनमोहक कीर्तन भजनों एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका दिल जीता । समारोह का समापन देवभूमि दरबार के सेवादार संरक्षक श्री गिरीश चन्द रावत जी ने सभी शिष्यों एवं सेवादारों तथा संगत का धन्यवाद अदा कर किया और सभी उपस्थित संगत को कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी ।।