सरस्वती बन्दना के साथ गढवाली कुमाऊंनी जौनसारी कक्षाओ की शुरूवात
विकास_विहार ककरोला सेक्टर 15 द्वारका नई दिल्ली मे सरस्वती बन्दना माँ_सरस्वती_तू_देण ह्वे_जायि_देण_ह्वै_जायि माँ_सरस्वती बन्दना के साथ गढवाली कुमाऊंनी जौनसारी कक्षाओ की शुरूवात की गयी जिसका आयोजन उमेश रावत मीना कण्डवाल प्रीतम पाण्डे ने किया। जिसमे हमारे मुख्य अतिथि युवा समाजसेवी सुधीर रावत की गरिमायमी उपस्थिति रही और हमारे छात्र छात्राओ का मनोबल बढाया गढवाली बोली भाषा शिक्षक कवि दर्शन_सिह_रावत द्वारिका प्रसाद मीना कंडवाल . कुमाऊंनी भाषा के ए डी पाण्डे सुरेंद्र हलसी होंगे
तथा जिसमे उपस्थित अम्बादत्त पाण्डे नन्दा बल्वभ पाण्डे चन्दन सिह रमेशचन्द जोशी मायाराम बहुगुणा संजीव खंडूरी युवा कवि सुभाष रतूड़ी एवं तेज सिंह रावत रणजीत सिंह रावत कमल सिंह नेगी दीपक सिंह पंकज पांडे अनिल पाण्डे आदि सभी लोगो ने भागीदारी निभायी बच्चो का भरपू्र्व उत्साह दिखा 25 बच्चो ने भाग लिया तथा 7 बच्चे अगले हफ्ते से ओर आयेगे हम सभी क्षेत्रवासियो के आभारी है।