दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

दिल्ली मूल ग्रामीण पंचायत ने दिल्ली आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और भाजपा को सोंपा 360गाँवों की 36 बिरादरी की समस्याओं और मुद्दों को अपने चुनावी मैनिफेस्टो में शामिल करने का ज्ञापन

दिल्ली मूल ग्रामीण पंचायत के 15सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने आज पंघायत के अध्यक्ष प्रो. राजबीर सोलंकी, बापरोला गाँव के नेतृत्व एवं उपाध्यक्ष शिक्षाविद् दयानंद वत्स, बरवाला गाँव, समन्वयक प्रो. हंसराज सुमन, लिबास पुर गांव, राजेंद्र सिंह पवार, बेरसराय गांव,

डॉ. अमित सिंह खर्ब, मुंढेला खुर्द, आदित्य एवं देवेंद्र तंवर, नारायणा गाँव, डॉ. अनिल कुमार,कांगनहेडी, नितिन चौहान, पल्ला गाँव, विवेक प्रताप तिगिपुर , डॉ. आशा वत्स, गामडी गांव के सान्निध्य में आज व्यक्तिगत रुप से उपस्थित होकर

दिल्ली आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और भाजपा के दिल्ली प्रदेश कार्यालय जाकर दिल्ली के 360गाँवों की 36 बिरादरी की समस्याओं और मुद्दों का एक मांग पत्र दिया और आग्रह किया कि सभी पार्टी मांगपत्र में शामिल मुद्दों को अपने चुनावी मैनिफेस्टो में शामिल करें। उपाध्यक्ष दयानंद वत्स ने कहा कि जो भी राजनीतिक दल गाँव देहात की बात करेगा दिल्ली मूल ग्रामीण पंचायत उसी पार्टी को चुनावों में समर्थन करेगी।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *