दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

बालिका की जघन्य हत्या पर कांग्रेसियों ने निकाला कैंडल मार्च

केंद्र व दिल्ली सरकार की घोर भर्त्सना की एडवोकेट हरीश गोला ने

दिल्ली।शालीमार बाग निगम वार्ड संख्या 62 N के तत्वाधान में आज खिचड़ीपुर में नन्ही बालिका गुड़िया की जघन्य हत्या के विरोध में तमाम कांग्रेसियों ने कैंडल मार्च निकाला और केंद्र की भाजपा मोदी सरकार और दिल्ली की केजरीवाल सरकार कुछ का जिम्मेदार बताया क्योंकि पुलिस और सुरक्षा की जिम्मेवारी केंद्र और दिल्ली सरकार की है जिसके रहते मासूम नन्ही बालिका की हत्या हो गई देश की राजधानी में महिला समेत नन्ही नन्ही बच्चियां भी सुरक्षित नहीं है

शालीमार बाग निगम वार्ड से कांग्रेस के प्रत्याशी श्रीमती ममता ने कहा की यह बड़े शर्म की बात है केंद्र की और दिल्ली सरकार के नेता बातें बड़ी-बड़ी करते हैं परंतु सुरक्षा दिलाने के मुद्दे पर और सभी फेल हो रहे हैं इस मौके पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष वे लोकप्रिय नेता मुदित अग्रवाल आदर्श नगर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हरिकिशन जिंदल चांदनी चौक जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भाई मोहम्मद उस्मान दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता हरिशंकर गुप्ता दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव डेलीगेट गेट एडवोकेट हरीश गोला पूर्व युवक कांग्रेस अध्यक्ष श्याम करण भारद्वाज पूर्व विधायक प्रत्याशी जय श्री ओम ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदुमन सिंह ब्लॉक के पर्यवेक्षक त्रिलोक सिंह चुनाव में कार्यरत अरुण गर्ग वरिष्ठ कांग्रेसी एसएस रावत सतीश कुमार गुप्ता अनिल भटनागर भाई सादाब चौधरी वरिष्ठ कांग्रेसी रमेश पोपली रीतू सिंह चौहान, प्रवीण मेहरा, सरफ़ुद्दीन सैफ़ी, बमुरारीलाल अमित कौशिक, आश राठौर, जे डी भाई, ज़ाकिर भाई, रोहताश बसोय, आर के मिश्रा, अमित सैनी, वरुण खारी, जोगिंदर खारी, मोहम्मद सत्तार, सद्दाम मोहम्मद, राम मेहर शर्मा, हरि राम स्वामी, संजीव सैनी, सुखराज, बाले राम, श्रीमती लक्ष्मी गुप्ता, विककी सेहरावत, आशु सेहरावत, बबलू सेहरावत, सोमनाथ मालिक, बिजेन्दर जी, ललिता पाल, ओम भाई ओमी, चुनाव इंचार्ज राजेश गुप्ता, शम्भूनाथ झा, जीवनाथ झा, मामचंद तंवर, योगेश आर्य, सहित सैकड़ों उपस्थित थे।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *