Uncategorizedराजस्थानराष्ट्रीय

नए भारत की नई पहचान बना बून्दी रेलवे स्टेशन: –लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला

पीएम मोदी ने बीकानेर से किया वर्चुअली लोकार्पण, आधुनिक सुविधाओं और सांस्कृतिक विरासत का अद्वितीय संगम

Amar sandesh दिल्ली :।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज बीकानेर से वर्चुअल माध्यम से अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुनर्विकसित बून्दी रेलवे स्टेशन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर बून्दी में आयोजित समारोह में लोकसभा अध्यक्ष  ओम बिरला ने भाग लिया और क्षेत्रवासियों की ओर से प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि यह स्टेशन आधुनिक विकास और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का अनूठा प्रतीक है। उन्होंने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकसित हो रहे स्टेशन केवल यात्री केंद्र नहीं, बल्कि वे ‘नए भारत’ की सोच और देश की प्रगति के प्रतीक बन रहे हैं।श्री बिरला ने बताया कि पिछले 11 वर्षों में कोटा–बूंदी क्षेत्र के कई प्रमुख और उप-नगरीय स्टेशनों का पुनर्विकास हुआ है। नई रेल सेवाओं, मेमू ट्रेनों और वंदे भारत के ठहराव से क्षेत्रीय आवागमन आसान हुआ है। कोटा, रामगंजमंडी, मोड़क, केशवरायपाटन, बूंदी, कापरेन, दीगोद और अरनेठा जैसे स्टेशनों पर 14 ट्रेनों के ठहराव से यात्रियों को बेहतर रेल कनेक्टिविटी प्राप्त हुई है।

बून्दी स्टेशन पर विश्वस्तरीय यात्री सुविधाएं:

8.15 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्विकसित बून्दी स्टेशन पर भव्य प्रवेश द्वार, आकर्षक फसाड, हाई मास्ट लाइटिंग, आधुनिक प्रतीक्षालय, नया टिकट काउंटर, स्वच्छ शौचालय, दिव्यांगजन अनुकूल रैंप जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। यह स्टेशन सभी यात्रियों के लिए सहज, सुरक्षित और आधुनिक यात्रा अनुभव प्रदान करेगा।.

श्री बिरला ने कहा कि बून्दी पर्यटन की दिशा में नई पहचान की ओर अग्रसर है। वंदे भारत जैसी सेवाओं से न केवल यात्रियों को लाभ होगा, बल्कि क्षेत्रीय पर्यटन को भी बल मिलेगा।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *