Uncategorizedअंतरराष्ट्रीयअन्य राज्यउत्तर प्रदेशउत्तराखण्डकर्नाटककारोबारगुजरातछत्तीसगढ़जम्मू कश्मीरझारखण्डदिल्लीपंजाबपर्यटनफिल्म समीक्षाबिहारबॉलीवुडमध्य प्रदेशमनोरंजनमहाराष्ट्रराजनीतिराजस्थानराज्यराष्ट्रीयसाक्षात्कारस्वास्थ्यहमारी संस्कृतिहरियाणाहिमाचल प्रदेशहॉलीवुड

बेबाक आईना हंस फाउंडेशन द्वारा नेत्र चिकित्सा महोत्सव का आयोजन

राजेन्द्र शिवाली कोटद्वार। हंस फाउंडेशन द्वारा कोटद्वार में देवी रोड पर तड़ियाल चौक के निकट शिबबूनगर गणेश पैलेस स्थित हंस क्लिनिक में विशाल नेत्र चिकित्सा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
करूणामयी माता मंगला जी एवं भोले जी महाराज की प्रेरणा से 11 से 17 दिसम्बर तक होने वाले नेत्र चिकित्सा महोत्सव में चिकित्सकों द्वारा मोतियाबिंद का आपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण के साथ ही भेंगापन व तिरछापन का ईलाज व आपरेशन के अलावा बाल नेत्र चिकित्सा की जाएगी। हंस क्लिनिक के विवेक भंडारी के अनुसार इस दौरान कोरनिया, पुतली की जांच एवं ग्राफ्टिंग आपरेशन के अलावा नाखूने, नासूर व पलकबन्दी का आपरेशन, परदे का उपचार व आपरेशन में हिले हुए परदे के आपरेशन किए जाएंगे। श्री भंडारी ने जनता से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में नेत्र चिकित्सा महोत्सव का लाभ उठाएं।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *