उत्तराखण्डराष्ट्रीय

पुरियाडांग का दो दिवसीय स्वर्ण जयंती समारोह धूमधाम से संपन्न

जगमोहन डा़गी पौड़ी।राजकीय इंटर कालेज पुरियाडांग का दो दिवसीय स्वर्ण जयंती समारोह धूमधाम से संपन्न पचास वर्षो के बीच के पुरातन छात्र एवं शिक्षको हुआ मिलन समारोह प्रमुख बीना राणा रही मुख्यातिथि स्वर्ण जयंती समारोह के द्वितीय दिवस भी रही पुरिया डांग की स्वर्ण जयंती की धूम पौड़ी जनपद के विकास खंड कल्जीखाल वीर पुरिया नैथानी की थापी पर स्थापित राइका पुरिया डांग विद्यालय के स्थापना स्वर्णी 50 वर्ष होने के उपलक्ष में दो दिवसीय स्वर्ण जयंती भव्य आयोजन किया गया एक साल से स्वर्ण जयंती समारोह की तैयारी चल रही थी आज स्वर्ण जयंती समारोह द्वितीय दिवस आयोजन का शुभारंभ द्वीप जलाकर ब्लॉक प्रमुख बीना राणा एवं प्रमुख संगठन के प्रदेश अध्यक्ष व द्वारीखाल के प्रमुख महेंद्र सिंह राणा ने किया विद्यालय के छात्रों ने सरवस्ती वंदना एवं स्वागत गान से अतिथियों का स्वागत किया विद्यालय के छात्र- छात्राओं द्वारा मार्च पास्ट करते हुए मुख्यातिथि को सलामी दी राजकीय इण्टर कॉलेज कांसखेत के छात्र छात्राओं ने शिव तांडव एवं मां काली द्वारा का रक्षकों नृशार का दृश्य का मंचन दिखाया पुरियाडांग के छात्रों ने वीर भड़ माधो सिंह भंडारी पर आधरित बेहतर नाटक का मंचन किया नाटक दृश्य देखकर उपस्थित जनता कई लोग क्षण भर के लिए भावुक हो गए राइका पुरियाडांग के छात्र छात्राओं ने एक से एक रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देखकर दर्शक दीर्घा में उपस्थित जनता की खूब वाहवाही बंटोरी की स्थानीय लोक गायक सुरजीत पंवार ने भी बेहतर गीतों से दर्शकों को मगन मुग्ध कर नाचने पर मजबूर कर दिया मुख्यातिथि बीना राणा ने पचासवीं वर्षगांठ पर स्वर्ण जयंती के रूप में मानने वाले आयोजको को बधाई दी साथ ही दो दिवसीय सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने वाले सभी विद्यालयों छात्र छात्रों एवं स्थानीय गांवों की महिला मंगल दलों बेहतर लोक गीत,थाडिया, चौफाला सांस्कृतिक प्रस्तुतियां की जमकर सराहना की उनको स्मृतियां देकर सम्मानित भी किया वही विशिष्ठ अतिथि प्रमुख द्वारिखाल महेंद्र सिंह राणा ने कहा वह दो बार कलजीखाल ब्लॉक प्रमुख रहे है। अब उनकी धर्मपत्नी प्रमुख है। कल्जीखाल की जनता की सेवा करना उनकी प्राथमिकता है। कल्जीखाल ब्लॉक उनकी राजनैतिक की प्रथम इकाई है। कल्जीखाल की जनता के साथ वह रात दिन खड़े है। उनके हाथों मंच पर पुरातन छात्राओं एवं शिक्षको को सभी सम्मानित किया गया स्वर्ण जयंती समारोह आयोजित से प्रारंभ से जुड़े सभी सहयोगियों को अतिथियों के हाथो सम्मानित किया गया है। विद्यालय के उच्चीकरण के बाद लंबे समय तक प्रधानाचार्य पद पर रहे सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य बालम सिंह रावत द्वारा विद्यालय में उत्कृष्ट 14 वर्ष की सेवाकाल की सफर को भी अपने उद्बोधन में भावुक स्वरों वर्णन किया उन्होंने पचासवीं स्वर्ण जयंती के उपलक्ष में एक वीर पुरिया जी पर एक सुंदर गीत भी प्रस्तुत किया उन्होंने क्षेत्र की जनता एवं समस्त विद्यालय परिवार एवं स्वर्ण जयंती समारोह आयोजित समिति के सभी पदाधिकारीयों को सफल आयोजन की बधाई दी स्वर्ण जयंती आयोजन स्वर्ण जयंती समारोह आयोजित समिति के मुख्य संरक्षक श्री सुरेन्द्र सिंह नेगी, उप संरक्षक भारत भूषण नैथानी,कार्यक्रम संयोजक प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार गुनियाल,अध्यक्ष जीवानंद शर्मा कार्यकारी अध्यक्ष मदन सिंह रावत, उपाध्यक्ष जसवीर रावत, महामंत्री एवं पीटीए अध्यक्ष महाकान्त नैथानी,उप महामंत्री अशोक रावत,कोषाध्यक्ष मोहन सिंह रावत, महिला संयोजिका श्रीमती सुनीता वेदवाल बलूनी मिडिया प्रभारी एवं पूर्व पीटीए अध्यक्ष जगमोहन डांगी,कार्यालय प्रभारी भगवती प्रसाद शैलवाल, ग्राम प्रधान थनुल कैप्टन एन एस नेगी, बीड़ीसी सदस्य राकेश नैथानी,व्यवस्थापक राजेंद्र प्रसाद नैथानी,ब्लॉक प्रधान संगठन के अध्यक्ष रेशचंद सहित कई प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रमुख समाजसेवी खंड विकास अधिकारी जगमोहन सिंह बिष्ट ब्लॉक के कर्मचारी गण महिमा मंगल दल घंडियाल,धारी, सैनार, साकनी बडी,डांगी मौजूद रही कार्यक्रम का संचालन श्री हेमन्त नैथानी एवं बालम सिंह राणा ने संयुक्त रूप से किया।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *