दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

नरेंद्र तोमर ने राहत इंतजामों की समीक्षा बैठक की

पेयजल, बिजली, सड़कों की व्यवस्थाएं शीघ्रातिशीघ्र सुधारने व बीमारियों से बचाव के निर्देश

श्योपुर/ नई दिल्ली, 5 अगस्त 2021, श्योपुर जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक केंद्रीय मंत्री व क्षेत्रीय सांसद श्री नरेंद्र सिंह तोमर की अध्यक्षता में हुई। श्री तोमर ने आपदा के इस कठिन समय में जनता को तत्काल राहत पहुंचाने के कार्यों की समीक्षा की।

बैठक में पेयजल, बिजली व सड़कों की व्यवस्थाएं जल्द से जल्द सुधारने व बीमारियों से बचाव के लिए संबंधित अफसरों को निर्देश दिए गए। खाने-पीने को लेकर किसी भी व्यक्ति को दिक्कत नहीं हो, श्री तोमर ने इस पर विशेष ध्यान देने को कहा है।राहत इंतजामों की मानीटरिंग हेतु ग्वालियर से संभागीय अधिकारी तैनात किए गए है
बैठक की अध्यक्षता करते हुए केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने कहा कि यह प्राकृतिक आपदा दुर्भाग्यपूर्ण है, जिसमें श्योपुर जिला ज्यादा प्रभावित हुआ है, लेकिन जिस तरह से कोरोना के संकटकाल में सामाजिक संस्थाओं व जनप्रतिनिधियों के सहयोग से बेहतर भूमिका का निर्वाह किया गया, उसी तरह धीरज व समझ आपदा के इस समय में भी बहुत जरूरी है। ऐसी परिस्थिति में भ्रांतियां फैलने से रोकना भी आवश्यक है। श्योपुर के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के लोग इस आपदा में प्रभावित हुए हैं, जिनकी तकलीफों व राहत के संबंध में हम पल-पल की जानकारी ले रहे हैं। किसी ने कभी नहीं सोचा था कि ऐसी परिस्थिति निर्मित होगी, लेकिन अतिवर्षा के इस दौर में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में भारत सरकार व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशन में राज्य सरकार के संबंधित विभाग लोगों की मदद के लिए सकारात्मक रूप से जुट गए हैं। श्योपुर, मुरैना, शिवपुरी, दतिया सहित ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के प्रभावित हिस्सों को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए हैं। प्रभावित परिवारों तक कम से कम समय में यथाशक्ति मदद पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।
श्री तोमर ने कहा कि सिविल सोसायटी की तरफ से मिले सुझावों पर भी काम किया जाएगा। उन्होंने कलेक्टर से कहा कि श्रेष्ठ मैनेजमेंट स्किल वाले सभी अफसरों को समुचित रूप से काम पर लगाया जाएं। अतिवर्षा के प्रभावों की सटीक जानकारी जल्द से जल्द हासिल की जाकर लोगों को राहत पहुंचाई जाएं। अतिवर्षा से जनजीवन प्रभावित हुआ है, जिसे शीघ्रातिशीघ्र सामान्य करना होगा। श्री तोमर द्वारा केंद्रीय संचार मंत्री से बात किए जाने के बाद बीती रात से श्योपुर में संचार सेवाएं सुधरी है। स्वयंसेवी संस्थाएं व जनप्रतिनिधि प्रशासन के साथ मिल-जुलकर काम करें, ताकि लोगों को सहायता मिल सकें। एक-दूसरे के सहभागी होकर दुःख-तकलीफ से उबरा जा सकेगा।
उन्होंने प्रशासन को पूरी जिम्मेदारी व पारदर्शिता के साथ लोगों को हुए नुकसान का सर्वे जल्द प्रारंभ करने को भी कहा। सर्वे पश्चात, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सहित अन्य संबंधित योजनाओं के अंतर्गत विभिन्न वर्गों को राहत प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री से भी श्री तोमर ने राहत बंदोबस्त को लेकर चर्चा की है। बैठक में संभागायुक्त श्री आशीष सक्सेना ने बताया कि प्रभावित परिवारों को सहायता के लिए राहत दलों को भेजा गया है। आटा चक्कियों पर प्राथमिकता से बिजली का इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में विधायकगण तथा आईजी श्री मनोज कुमार शर्मा, कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव एवं एसपी, अपर कलेक्टर और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *