दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

संजय शर्मा दरमोडा़ की प्रेरणा से हम सब लोग इस अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं—-सजय चौहान

नई पहल नई सोच जैसी संस्था का नाम वैसे ही इनका काम इसकी इस संस्था के संस्थापक वरिष्ठ अधिवक्ता श्री संजय शर्मा दरमोडा नई पहल नई सोच की पूरी टीम हर समय आम और जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए आगे आकर कार्य करती रहती है ज्ञात हो पिछली कोरोना काल से कोरोना कि दूसरी लहर के अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता व समाजसेवी संजय शर्मा दरमोडा़ के नेतृत्व में उनकी पूरी टीम व संजय चौहान समय-समय पर जरूरतमंद लोगों की मदद करते रहते है। टीम के सदस्य संजय चौहान ने बताया कि हमारी संस्था गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा शिक्षा देकर भारत के इन नौनिहाल बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए पूरे जोर-शोर से कार्य कर रही है ।जगह-जगह झुग्गी बस्ती में जाकर टीम के सदस्य सडको पर जो बच्चे भीख मांग रहे हो या जूते पाँलिश कर रहे हो उनसे बात करके उनके परिवारों से मिलकर उनकी शिक्षा की व्यवस्था की जाती है। जो बच्चे बूट पॉलिश का काम करकेअपने परिवार का खर्चा चला रहे,हमारा प्रयास है हिंदुस्तान का हर वो बच्चा,व्यक्ति शिक्षा लेकर शिक्षित होकर अपना व देश के विकास मे मददगार बनें।
नई पहल नई सोच ने इनके माँ बाप से बातें करके शिक्षा से इनके उज्वल भविष्य मै होने वाले लाभ के लिये प्रेरित किया, उन्होंने मान लिया और हमारा साथ देकर शिक्षित होने लिये तैयार भी हो गए। आओ हम औऱ आप मिलकर बाल मजदूर को मिटाने का संकल्प लेकर नई पहल नई सोच का साथ सहयोग करें।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *