ड्रग्स जागरूकता सप्ताह के समापन पर कोटद्वार पुलिस ने निकाली नशे के खिलाफ जागरूकता रैली
कोटद्वार, उत्तराखंड
शिवाली कोटद्बार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुमारी पी0 रेणुका देवी द्वारा मादक पदार्थों के सेवन से मानव शरीर में होने वाले दुष्परिणामों एवं अवैध व्यापार के प्रति आम जनमानस को रैली निकालकर जागरूक करने के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिये गए थे। इस क्रम में आज जनपद के समस्त थाना प्रभारियो द्वारा पुलिस व एन.सी.सी. कैडेट के साथ थाना क्षेत्रान्तर्गत रहने वाले लोगों को मादक पदार्थों के सेवन तथा नशे की प्रवृत्ति से दूर रहने हेतु प्रेरित कर सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए जागरूकता रैली निकाली गई।
रैली के दौरान *ज्ञान हमें फैलाना है, नशा को दूर भगाना है। जब जागेगी यह आत्मा, तब होगा नशे का खात्मा। नशा जो करता है इंसान, कभी ना हो उसका कल्याण। जैसे स्लोगन से नशा छोड़ने की अपील* की गयी ।
Share This Post:-