उत्तराखण्डराज्यराष्ट्रीय

चिकित्सा शिविर में पहुचे जन समूह ने उठाया स्वास्थ्य जांच का लाभ—राजेश्वर पैन्यूली

टेहरी। बिन्दु संस्था के संस्थापक सदस्य, सी.ए. राजेश्वर पैन्यूली रविवार 27 जून को भदूरा पट्टी के सेमधार गाँव में संपन्न हुवे तीसरे चिकित्सा शिविर के विषय में जानकारी हुए बताया की कार्यक्रम उत्साहजनक रहा।

सक्रिय ग्राम प्रधानो के साथ ही आम ग्रामीण जनों ने सम्मिलित रूप से सक्षम प्रतापनगर के कार्यकर्ताओ को चिकित्सा शिविर के आयोजन व् व्यवस्था में भरपूर सहयोग दिया। उन्होंने कहा कि सभी के सम्मिलित सहयोग की सराहना करता हूँ| 

शिविर में महिलाओं व् बच्चो के साथ ही वयोवृद्ध ग्रामीणों ने भी अपने स्वास्थ्य की जाँच कर निशुल्क दवाईयां ली,चिकित्सीय परामर्श के साथ ही कई ग्रामीणों के शुगर की जाँच भी करवाई गयी।

श्री पैन्यूली  ने आगे बताया की, सेमधार-मुख्य बाजार क्षेत्र में स्थित श्री सजवाण के भवन परिसर आयोजित इस चिकित्सा शिविर का औपचारिक उद्घाटन ग्राम प्रधान सौड, कुमारी रीना, श्री सुरेश रावत प्रधान-ग्राम कुड़ी, सुरेश लाल ग्राम प्रधान कोटालगांव, पूर्व अध्यापक श्री बिहारी लाल व्यास जी, दिनेश प्रसाद पैन्यूली पूर्व प्रधान बनियानी, श्री जीत सिंह रावत, श्रीमती सुलोचना देवी द्वारा सम्मीलित रूप से किया गया।

इस मौके पर डॉ एच.एस.शेखावत (पूर्व सी एम् ओ- बी एस ऍफ़) और उनकी टीम का स्वागत किया|  और इसी के साथ शिविर की औपचारिक शुरुआत की गई।
श्री पैन्यूली  ने आगे बताया की, चिकित्सा शिविर की व्यवस्था सक्षम कार्यकर्ताओं, ग्राम प्रधानों व् अन्य वरिष्ठ प्रतिष्ठत ग्रामीणों के सहयोग से करवाया जा रहा है | वर्तमान संक्रमण काल में, स्थानीय स्तर पर ही अधिकतम जन भागीदारी का यह  सामाजिक प्रयोग सफल सिद्ध होता दिख रहा है | इस प्रक्रिया को कुछ और व्यवस्थित करते हुवे आगे भी समुदाय-समाज से जुड़े अन्य सार्वजनिक कार्यो को संपन्न करने में अपनाया जायेग,| स्थानीय मानव संसाधनों व् संचार तकनीकी का अधिकतम उपयोग के साथ ही आगे की योजना व् निर्णय में स्थानीयजन की जिम्मेदारी पूर्ण भागेदारी वाकई उत्साहजनक है।  आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं सहित अन्य कार्यक्रमों को सफलता पूर्वक दूरस्थ क्षेत्रों तक पहुंचाने के लिये किसी इस प्रकार की जिम्मेदारी पूर्ण भागेदारी प्रयासो की हमेशा ही जरुरत होती है।
 चिकित्सा शिविर को सफल बनाने मे कार्यक्रम संयोजक पूर्व प्रधान श्री जीत सिंह रावत कुडी, श्री अव्वल सिंह रावत और प्रताप सिंह रावत कुडी से, महेश पैन्यूली लिखवारगाँव से, श्री गणेश प्रसाद रतूड़ी से सौड-वनकुंडली, श्री दया सिंह सजवान और श्री यशपाल सजवान सिंनवालगाँव से, राजेश पोखरियाल आदि सभी ने शिविर में लगातार सहयोग दिया।  

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *