बिहारराष्ट्रीय

नई दिल्ली राष्ट्रपति भवन में बिखरा मधुबनी और गोंड कला का रंग परंपरा, प्रतिभा और सृजनशीलता का अनुपम संगम

मधुबनी और गोंड कलाकारों की रचनाओं ने राष्ट्रपति को किया मंत्रमुग्ध, बिहार की कला संस्कृति को मिला गौरवपूर्ण मंच

Amar sandesh दिल्ली।भारत की पारंपरिक कलाओं को समर्पित “आर्टिस्ट-इन-रेसिडेंस” कार्यक्रम के अंतर्गत आज राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने देश के प्रतिष्ठित लोक कलाकारों के एक समूह से भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रपति भवन में कलाकारों के प्रवास के दौरान तैयार की गई अद्वितीय कलाकृतियों का अवलोकन किया और उनकी सराहना करते हुए कहा कि “इन चित्रों में भारत की आत्मा बसती है”।

20 से 27 मई, 2025 तक चल रहे इस विशेष “कला उत्सव” में मध्य प्रदेश की गोंड चित्रकला और बिहार की विश्वविख्यात मधुबनी चित्रकला के दिग्गज कलाकार हिस्सा ले रहे हैं। बिहार के जिन कलाकारों ने अपनी कला से राष्ट्रपति भवन को सजीव किया, उनमें शामिल हैं:

**शांति देवी, अंबिका देवी, मनीषा झा, प्रीति कर्ण, रंजन पासवान, उर्मिला देवी, श्रवण पासवान, कुमारी नलिनी शाह और मोती कर्ण।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *