उत्तराखण्डराज्यराष्ट्रीय

राज्य आंदोलनकारी “अभी नहीं तो कभी नहीं “का नारा लेकर 30 अक्टूबर को सड़कों पर उतरेंगे-धीरेंद्र प्रताप

देहरादून।चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति के केंद्रीय मुख्य संरक्षक धीरेंद्र प्रताप ने 30 अक्टूबर को राज्य भर के आंदोलनकारियों से “देहरादून चलो” का आह्वान किया है ।आज शहीद स्मारक पर तमाम राज्य आंदोलनकारियों के संगठनों की एक विशाल सभा को संबोधित करते हुए धीरेंद्र प्रताप ने आंदोलनकारी एकता को समय की सबसे बड़ी मांग बताते हुए राज्य सरकार द्वारा आंदोलनकारियों की उपेक्षा को निशाना बनाया और कहा कि राज्य सरकार आंदोलनकारियों के मसले पर कुंभकरण की नींद सोई हुई है। और मुख्यमंत्री धृतराष्ट्र कि तरह अंधे बन गए हैं। इस बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए धीरेंद्र प्रताप ने 30 अक्टूबर के सत्याग्रह को “संघर्ष पर्व” की संज्ञा देते हुए राज्य भर के आंदोलनकारियों से 30 अक्टूबर को गांधी पार्क चलो का आह्वान किया ।

उन्होंने कहा कि पानी अब सर से उपर निकल चुका है। जिस तरह से उत्तराखंड का निर्माण करने वाले आंदोलनकारियों की मांगों को सरकार अपने पैरों से कुचलने पर लगी है वह राज्य के राजनीतिक इतिहास का काला अध्याय है। धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि आज एक एक करके आंदोलनकारी गुजरने पर लगे हैं और सरकार बेशर्मी से उनकी चिन्हिकरण की मांग ,उनके 10% आरक्षण की मांग, उनके दिवंगत आंदोलनकारियों के परिवारों को पेंशन दिए जाने की मांग, शहीदों के सपनों के अनुरूप गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाने की मांग ऐसे तमाम सवाल हैं जिन पर सरकार अपराध पूर्ण चुप्पी साधे हुए हैं।

उन्होंने मुजफ्फरनगर कांड के मामले में सरकार की गैर जिम्मेदारी का उल्लेख करते हुए कहा कि पिछले 6 महीने से इस मामले में एक भी सुनवाई नहीं हुई है लेकिन मुख्यमंत्री और भाजपा सरकार ने इसका संज्ञान लेना उचित नहीं समझा ।उन्होंने कहा कि राज्य आंदोलनकारी अब “अभी नहीं तो कभी नहीं “का नारा लेकर 30 अक्टूबर को सड़कों पर उतरेंगे और यदि उसके बाद भी सरकार ने मांग नहीं मानी तो संभव है कि 9 नवंबर के राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम में यदि कोई ” जन विरोध” होता है तो उसकी कोई जिम्मेदारी आंदोलनकारियों की नहीं होगी। आज की आंदोलनकारियों की बैठक जिसकी अध्यक्षता जाने-माने आंदोलनकारी ओमी उनियाल ने की। इसमें आंदोलनकारियों ने एक स्वर से राज्य सरकार के आंदोलनकारी विरोधी रुख की कड़ी निंदा की। सभा का संचालन राज्य आंदोलनकारी मंच के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुकरेती ने किया। जबकि प्रेस वार्ता में धीरेंद्र प्रताप के साथ राज्य सरकार द्वारा आंदोलनकारियों की उपेक्षा को लेकर समिति के केंद्रीय संयोजक पूर्व राज्य मंत्री मनीष नागपाल ने सरकार पर हमला बोलते हुए त्रिवेंद्र सरकार को आंदोलनकारियों की दुश्मन सरकार करार दिया। इस मौके पर समिति की केंद्रीय अध्यक्ष सावित्री नेगी समिति के केंद्रीय संरक्षक देवी प्रसाद व्यास और समिति के केंद्रीय मुख्य प्रवक्ता भुपेंद्र सिंह लिंगवाल ने राज्य सरकार की आन्दोलनकारी विरोधी नीति को दुर्भाग्यपूर्ण करार दियि।
पत्रकार वार्ता मे समिति के केन्द्रीय उपाध्यक्ष पीयुष गौड,जिलाधिकारी विशभंर बौठियाल,देहरादून शहर अध्यक्ष सुशील बगासी और महामन्त्री अजय माथुर मौजूद थे।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *