दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

स्व. परिपूर्णानंद पैन्यूली जी को गढवाल भवन , में दी जाएगी श्रद्धांजलि

गढवाल हितैषिणी सभा (रजि.) दिल्ली द्वारा सुप्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी व टिहरी के पूर्व सासंद स्व. श्री परिपूर्णानंद पैन्यूली जी की स्मृति में गढवाल भवन ,पंचकुईया रोड़ में एक श्रद्धांजलि सभा सुनिश्चित की गयी है। सनद रहे 13 अप्रैल / 2019 को श्री परिपूर्णानंद पैन्यूली जी का देहरादून में स्वर्गवास हो गया था। स्व. श्री पैन्यूली जी की भारत के स्वतंत्रता संग्राम में तो महत्वपूर्ण भूमिका रही ही , साथ ही भारतीय लोकतंत्र में स्व. पैन्यूली जी अपनी निष्पक्ष छवि व एक ईमानदार सासंद के रुप में जाने जाते हैं। ऐसी पुण्यात्मा को श्रद्धा-सुमन अर्पित करने श्रद्धांजलि सभा में आप भी सादर आमंत्रित हैं। श्रद्धांजलि सभा में राज नेता, हमारे सांसद, सभा के सदस्यगण, विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि व स्व. पैन्यूली जी के परिजन भाग लेगें। सादर :निवेदक एम.एस.राणा-अध्यक्ष पवन मैठाणी -महासचि व समस्त कार्यकारिणी

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *