दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

स्वर गंगा – कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह – 2019 का आयोजन किया गया

नई दिल्ली : साहित्य प्र्र्रेमी मण्डल द्वारा हिन्दी भवन नई दिल्ली में एक भव्य कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। महाकवि निराला जी की याद में आयोजित कवि सम्मेलन में वरिष्ठ कवियों का सम्मान किया गया। जिसमें कोटा से जगदीश सोलंकी, अलीगढ़ से डॉ॰ विष्णु सक्सेना, जयपुर से संजय झाला, गाजियाबाद से श्रीमति अंजू जैन, दिल्ली से महेन्द्र चर्तुवेदी आदि कवियों से हास्यरस से श्रोताओं को सराबोर किया। मंच संचालन प्रसिद्ध हिन्दी कवि डॉ॰ प्रवीण शुक्ल ने किया। इस अवसर पर स्वर्गीय ब्रजराज शुक्ल, स्वर्गीय अल्हड़ बीकानेरी एवं स्वर्गीय आर॰ सी भारती की पावन स्मृति में गीतकार डॉ॰ विष्णु सक्सेना को ‘‘निराला श्री’’ सम्मान, संजय झाला को हास्य रत्न एवं ओजस्वी कवि जगदीश सोलंकी को ‘‘साहित्य भारती सम्मान-2019’’ दिया गया।


समारोह में सिद्धार्थ इन्टरनेशनल ग्रुप के निदेशक शशिकान्त भारती, डोरी लाल गोस्वामी, रविकान्त भारती, ज्ञान प्रकाश गोस्वामी, अरविन्द राजपूत, आदेश, पंकज आदि उपस्थित थे। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ॰ नरेन्द्रनाथ, पूर्व मंत्री दिल्ली सरकार एवं डॉ॰ के॰के॰अग्रवाल, चेयरमैन नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रीडिटेशन मंच पर विराजमान थे। अध्यक्षता बी॰एल॰गौड ने किया। समारोह काफी चहलपहल और उत्साहवर्धक रहा। जिसकी दर्शकों ने सराहना की। कार्यक्रम के समापन पर आयोजन समिति की ओर से शशिकान्त भारती ने सभी अतिथियों को धन्यवाद किया।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *