हैदराबाद के गुलजार हाउस में आग की भयावह घटना में 17 लोगों की मौत, प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने जताया शोक
हैदराबाद,। हैदराबाद के ऐतिहासिक चारमीनार के पास गुलजार हाउस क्षेत्र में आज रविवार को एक बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लग गई, जिसमें 17 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। यह हादसा एक व्यावसायिक इमारत में हुआ, जिसके ग्राउंड फ्लोर पर मोदी पर्ल्स नामक मोती की दुकान स्थित थी और ऊपर की मंजिलों पर दुकान मालिक एवं कर्मचारियों के परिवार रहते थे।
धुएं के कारण कई लोग बेहोश हो गए, जबकि दमकल विभाग की आठ गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान चलाया। घनी आबादी और संकरी गलियों के बीच दमकलकर्मियों को बचाव कार्य में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
घटनास्थल का दौरा करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि उन्होंने राहत और बचाव कार्यों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को तत्काल चिकित्सा सहायता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि भारत सरकार हरसंभव सहायता प्रदान करेगी। साथ ही उन्होंने राज्य सरकार से अग्नि सुरक्षा ऑडिट जैसे एहतियाती उपायों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया।
मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने इस त्रासदी पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए अधिकारियों को हर संभव राहत और बचाव उपाय अपनाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि मुख्यमंत्री लगातार पुलिस और अग्निशमन विभाग के संपर्क में हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की है।
सरकार और प्रशासन इस दुखद घटना के पीड़ितों के साथ खड़े हैं और राहत कार्य लगातार जारी हैं।