Uncategorized

PNB Housing Finance ने वॉकहार्ट फाउंडेशन के साथ मिलकर वंचित समुदायों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया

4 महानगरों में निर्माण स्थलों और झुग्गी बस्तियों में मोबाइल मेडिकल यूनिट की शुरुआत, एक लाख से अधिक शहरी श्रमिकों को होगा लाभ

20 मई । देश की अग्रणी आवास वित्त कंपनियों में से एक, PNB Housing Finance ने अपने CSR विंग Pehel Foundation के माध्यम से वॉकहार्ट फाउंडेशन के सहयोग से Mobile Medical Unit (MMU) Program के दूसरे चरण की शुरुआत की है। यह पहल दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और अहमदाबाद के प्रमुख क्षेत्रों में निर्माण श्रमिकों और वंचित समुदायों के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं उनके द्वार तक पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू की गई है।

यह कार्यक्रम विशेष रूप से उन श्रमिकों और परिवारों के लिए है जो अस्पताल तक पहुँचने की लागत, समय और वेतन कटौती की वजह से जरूरी इलाज नहीं करवा पाते। PNB Housing Finance और Wockhardt Foundation ने मिलकर इस स्वास्थ्य सेवा के अंतर को पाटने का संकल्प लिया है।

PNB Housing Finance के MD एवं CEO श्री गिरीश कौसगी ने कहा:

“स्वास्थ्य सेवा हर नागरिक का अधिकार है, लेकिन आज भी यह कई लोगों के लिए एक विशेषाधिकार बना हुआ है। हमारा मानना है कि समावेशी विकास का रास्ता जमीनी स्तर पर मौजूद जरूरतों को पहचानने और पूरा करने से होकर जाता है। यह कार्यक्रम न केवल इलाज प्रदान करता है, बल्कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और लंबे समय तक कल्याण की दिशा में भी एक कदम है।”

वॉकहार्ट फाउंडेशन के निदेशक श्री डेनिस वर्गीज ने कहा:

“PNB Housing Finance के साथ यह साझेदारी हमें स्वास्थ्य सेवाएं सबसे जरूरतमंद लोगों तक पहुँचाने का अवसर देती है। पहले चरण में 93,000 से अधिक लोगों को लाभ मिला, और अब हम दूसरे चरण में एक लाख से अधिक लोगों तक पहुँचने की दिशा में अग्रसर हैं।”

हर मोबाइल यूनिट में एक MBBS डॉक्टर, एक फार्मासिस्ट और एक प्रशिक्षित ड्राइवर शामिल होगा। ये यूनिट्स सामान्य स्वास्थ्य जांच, आम बीमारियों का इलाज, मधुमेह और उच्च रक्तचाप की देखरेख, तथा आवश्यकतानुसार रेफरल सेवाएं प्रदान करेंगी। इसके अतिरिक्त, यूनिट्स स्वास्थ्य शिक्षा, स्वच्छता जागरूकता और सरकारी योजनाओं से जुड़ाव को भी बढ़ावा देंगी।

पहले चरण की सफलता के आधार पर इस विस्तार के साथ PNB Housing Finance अपने समावेशी समुदाय विकास और सतत शहरी प्रगति की प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है।

**PN

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *