दिल्लीराज्य

इस घड़ी में जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आया महावीर इंटरनेशनल दिल्ली वीर बिजन के लोग-वी एन शर्मा

नई दिल्ली।देश सहित विश्व के 200 से ज्यादा देश इस वैश्विक महामारी से जूझ रहे हैं। सरकार प्रशासन रात दिन एक कर इस महामारी से डटकर मुकाबला कर रही है ।देश पिछले 25 मार्च से लॉक डाउन चल रहा है लॉक डॉन की वजह से आम जनमानस को कोई दिक्कत ना हो इसके लिए सरकार प्रशासन व समाज के लोग जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। जिससे कि देश में कोई भी जनमानस भूखा ना रहे सरकार और प्रशासन व कोरोना योद्धा इस महामारी से दिन लड़ते हुए हम सब की सेवा कर रहे हैं। सरकार के साथ-साथ सामाजिक संस्थाएं भी जरूरतमंदों के मदद के लिए खूब आगे आ रही है ।दिल्ली में महावीर इंटरनेशनल दिल्ली वीर विजन पिछले 27 मार्च से दिल्ली के यमुना खादर हनुमान मंदिर के समीप,रेनी वैल यमुना खादर ,ब्रिज विकास मार्ग आईटीओ आदि जगहों पर जरूरतमंद को खाने के पैकेट उपलब्ध करा रहे है।

महावीर इंटरनेशनल दिल्ली वित्त प्रमुख व पूर्व भविष्य निधि आयुक्त वी एन शर्मा ने बताया कि अब तक लगभग 51हजार खाने के पैकेट हम लोगों द्वारा जरूरतमंदों को उपलब्ध कराए गए हैं। आगे भी यह कार्य लॉकडाउन तक जारी रहेगा ।उन्होंने बताया कि आज आईटीओ के पास यमुना खादर में अतुल सिंघल ओएसडी राज्यपाल असम के हाथों जरूरतमंद लोगों को खाने के पैकेट उपलब्ध कराए गए। उन्होंने कहा इस मौके पर हम लोगों द्वारा सोशल दूरी का विशेष ध्यान रखते हुए जरूरतमंदों की मदद की गई ।श्री शर्मा ने बताया कि उन्होंने इस मौके पर सभी लोगों से अपील की। लॉकडाउन का पालन करें और अपने घरों पर ही रहे, आप सब के सहयोग से सरकार और हम सब मिलकर इस कोरोना नामक बीमारी को शीघ्र देश से बाहर फेक देंगे ।श्री शर्मा ने बताया कि उन्होंने सामाजिक संस्था और लोगों से भी अपील करी है, जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आएं।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *