दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

” से समृद्धि” संकल्प को साकार कर रहा है कृ सहकार भको : डॉ चंद्रपाल सिंह

कृभको की 43वीं वार्षिक आमसभा संपन्न

नई दिल्ली,

21 सितंबर 2023

कृषक भारती कोऑपरेटिव लिमिटेड (कृभको) की 43 वीं वार्षिक आमसभा संस्था के अध्यक्ष डॉ.चंद्रपाल सिंह यादव की अध्यक्षता में आहूत की गई। सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में आयोजित इस आमसभा में अध्यक्ष डॉ चंद्रपाल सिंह ने कहा कि हमारी संस्था सहकार से समृद्धि के संकल्प को साकार कर किसानों को समृद्ध कर रही है। उन्होंने कहा कि किसान की समृद्धि से ही देश की समृद्धि संभव है।

कृभको एक प्रमुख उर्वरक उत्पादक किसानों की सहकारी समिति है जिसने वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान 763.16 करोड़ रुपये का कर-पूर्व लाभ अर्जित किया है। सोसायटी ने वित्तीय वर्ष के लिए इक्विटी पूंजी पर 20% की दर से लाभांश की घोषणा की है।

सोसायटी के वार्षिक खातों को 21 सितंबर, 2023 को आयोजित 43वीं वार्षिक आम सभा की बैठक में सदस्यों द्वारा अनुमोदित किया गया है,

 

वर्ष 2022-23 के दौरान कृभको का यूरिया उत्पादन 22.21 लाख मीट्रिक टन और अमोनिया उत्पादन क्रमशः 101.20% और 106.16% क्षमता उपयोग के साथ 13.24 लाख मीट्रिक टन था। सोसायटी की उत्पाद श्रृंखला में न केवल नीम लेपित यूरिया बल्कि जैव उर्वरक, खाद, प्रमाणित बीज, बीटी कपास के बीज, हाइब्रिड बीज, एसएसपी, जिंक सल्फेट और आयातित डीएपी, एमएपी, एमओपी, एनपीएस, प्राकृतिक पोटाश और समुद्री खरपतवार फोर्टिफाइड जैव उत्तेजक भी शामिल हैं। कृभको ने 2022-23 के दौरान 57.08 लाख मीट्रिक टन उर्वरक (यूरिया के साथ-साथ जटिल उर्वरक) की बिक्री की।

 

कृभको की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी कृभको फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (केएफएल) ने क्रमशः 126.65% और 134.30% की क्षमता उपयोग के साथ अब तक की सबसे अधिक मात्रा में 10.95 लाख मीट्रिक टन यूरिया और 6.74 लाख मीट्रिक टन अमोनिया का उत्पादन किया है।

कृभको के प्रबंध निदेशक श्री राजन चौधरी ने सम्मानित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कृभको ने उत्पादन और अन्य मापदंडों के मामले में उपलब्धि के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। उन्होंने बताया कि सोसायटी की सहायक कंपनी केएफएल ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 6 प्रतिशत लाभांश देने की घोषणा की है।

संतुलित उर्वरक को बढ़ावा देने के लिए, कृभको ने सबसे अधिक मात्रा में डीएपी, एनपीके/एस उर्वरकों का आयात किया है। अपने परिचालन में विविधता लाने के लिए कृभको ने दो पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियों, कृभको एग्री बिजनेस लिमिटेड (केएबीएल) और कृभको ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड को शामिल किया है। ऑपरेशन के पहले ही वर्ष में केएबीएल ने रु. 200 करोड़ का कारोबार हासिल किया है। कृभको ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के तीन प्लांट क्रमशः गुजरात, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में हजीरा, नेल्लोर और जगतियाल में बनाए जा रहे हैं। इन संयंत्रों में उत्पादन वर्ष 2024 से शुरू होने की उम्मीद है।

भारत सरकार के “सहकार से समृद्धि” के दृष्टिकोण के अनुरूप और अच्छी गुणवत्ता वाले बीज को अपनाने, उपलब्धता को बढ़ावा देने एवं वर्तमान बीज प्रतिस्थापन दर को बढ़ाने के लिए, कृभको भारतीय बीज सहकारी समिति लिमिटेड (बीबीएसएसएल) का प्रमुख प्रमोटर बन गया है। जमीनी स्तर की सहकारी समितियों को शामिल करके कृषि उत्पाद निर्यात की संपूर्ण आपूर्ति श्रृंखला को बढ़ावा देने और प्रबंधित करने के लिए, कृभको ने संयुक्त रूप से राष्ट्रीय सहकारी निर्यात लिमिटेड (एनसीईएल) को भी बढ़ावा दिया है। ये दोनों पहल भारत सरकार के सहकारिता मंत्रालय के सक्रिय समर्थन और मार्गदर्शन से की गई हैं। सोसायटी को संचालन के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कई पुरस्कार प्राप्त हुए हैं।

कृभको ने देश में सहकारिता के क्षेत्र में उनके महान योगदान के लिए दो प्रतिष्ठित सहकारी समितियों को सम्मानित किया है। कर्नाटक से श्री के श्रीनिवास गौड़ा को कृभको सहकारिता शिरोमणि पुरस्कार प्रदान किया गया। और गुजरात से श्री जयेशभाई रादडिया को कृभको सहकारिता विभूषण पुरस्कार प्रदान किया गया।

कृभको, एक किसान संगठन होने के नाते, मुफ्त मिट्टी परीक्षण, किसानों की शिक्षा और एकीकृत कृषि को बढ़ावा देने के आधार पर उर्वरकों के विवेकपूर्ण उपयोग के साथ खेती की लागत में कमी के माध्यम से किसानों की आय बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। कृभको अपने ग्रामीण विकास ट्रस्ट के माध्यम से समावेशी और टिकाऊ ग्रामीण विकास की सुविधा भी प्रदान करता है।

कार्यक्रम में कृभको के निदेशकों और देश के विभिन्न राज्यों से आए सहकारी समितियों के सदस्यों एवं प्रतिनिधियों ने शिरकत की।

_____________________________________________________

 

 

 

 

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *