Uncategorized

दिल्ली में होगा अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल, ‘ब्रांडिंग दिल्ली’ अभियान से राजधानी बनेगी वैश्विक पर्यटन हब

नई दिल्ली।केंद्र और दिल्ली सरकार राजधानी को वैश्विक स्तर पर एक प्रमुख पर्यटन और निवेश गंतव्य के रूप में विकसित करने के लिए व्यापक रणनीति पर काम कर रही हैं। इस दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए दिल्ली में जल्द ही अंतरराष्ट्रीय स्तर का फिल्म फेस्टिवल आयोजित किया जाएगा, जिससे न केवल फिल्म निर्माण को बढ़ावा मिलेगा बल्कि दिल्ली की सांस्कृतिक और वैश्विक पहचान भी मजबूत होगी।

यह पहल ‘ब्रांडिंग दिल्ली’ अभियान का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य दिल्ली को एक आधुनिक, निवेश-योग्य और विश्वस्तरीय शहर के रूप में प्रस्तुत करना है। इस अभियान के तहत नया संसद भवन, भारत मंडपम और अन्य प्रमुख स्थल एक टूरिज्म सर्किट में शामिल कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रचारित किए जाएंगे।

निवेश और तकनीकी विकास को मिलेगा प्रोत्साहन
सरकार दिल्ली में इन्वेस्टर समिट का आयोजन कर निवेशकों को आकर्षित करना चाहती है। इसके साथ ही तकनीकी क्षेत्र, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, फिल्म निर्माण और अन्य सॉफ्ट टेक आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने की दिशा में जल्द ठोस कार्य शुरू किया जाएगा।
इस अवसर पर दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा,
“यह सरकार की प्राथमिकता है कि दिल्ली को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक पर्यटन केंद्र के रूप में स्थापित किया जाए। इसके लिए अनेक स्तरों पर योजनाएं बनाई गई हैं। हम सभी वर्गों का सहयोग लेकर दिल्ली को एक विकसित राष्ट्र की राजधानी के रूप में विकसित करेंगे।”

उन्होंने कहा कि दिल्ली की सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और आधुनिक पहचान को दुनिया के सामने एक समृद्ध ब्रांड के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा, जिससे यहां पर्यटन और रोजगार दोनों के अवसरों में वृद्धि होगी।

सरकार इस दिशा में विशेष प्रचार अभियान चलाने की भी तैयारी कर रही है, ताकि ‘ब्रांडिंग दिल्ली’ अभियान को जनभागीदारी के साथ व्यापक सफलता मिल सके।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *