दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

अगर झूठ बोलने की राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा हो तो केजरीवाल नम्बर 1 आएंगे – अमित शाह

नई दिल्ली, । गृह मंत्री  अमित शाह ने कोंडली से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार ढ़िल्लों, त्रिलोकपुरी से भाजपा प्रत्याशी  किरण वैद, कृष्णा नगर से भाजपा प्रत्याशी अनिल गोयल और गांधीनगर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा भाजपा अनिल वाजपेई के समर्थन में नुक्कड़ सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर प्रदेश, जिला व मंडल के वरिष्ठ नेता और सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।  अमित शाह ने सभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल पर जमकर हमला बोला और भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की।

 अमित शाह ने कहा कि दिल्ली वासियों से मैं अपील करने आया हूं कि 8 फरवरी को जब आप अपने पूरे परिवार के साथ बूथ पर जाएं और कमल के निशान पर बटन दबाए तब ये मत सोचिएगा कि आप भाजपा के प्रत्याशी को विजयी बना रहे हैं। बल्कि ये सोचिएगा आप दिल्ली और देश के विकास और सुरक्षा को सुनिश्चित कर रहे हैं। मैं कई दिनों से देख रहा हूं कि टुकड़ों-टुकड़ों गैंग कह रहा है कि मैं शाहीनबाग के साथ हूं, मैं केजरीवाल को बता देना चाहता हूं कि दिल्ली का कोई भी वासी शाहीनबाग के साथ नहीं हैं, क्योंकि वो राष्ट्रभक्तों की टोली भारतीय जनता पार्टी के साथ हैं। हैं। शाहीनबाग में बैठकर ये लोग जिन्दना वाली आजादी की मांग कर रहे हैं और अरविंद केजरीवाल व राहुल गांधी निर्लज्ज होकर उसका समर्थन कर रहे हैं। उन्हें शर्म आनी चाहिए।

 अमित शाह ने कहा कि मैं याद दिलाता हूं कि अरविंद केजरीवाल और राहुल बाबा वही लोग हैं जो सेना से सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांग रहे थे। सेना से सबूत मांगने वालों के साथ दिल्ली की जनता नहीं जा रही है और यह तय है कि इनको 11 फरवरी के दिन तेजी से झटका लगने वाला है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल कहते हैं कि मुझे डिबेट करेंगे, मैं भी केजरीवाल को चुनौती देना चाहता हूं कि वे साल 2015 से अब तक 50 में से कितने कॉलेज बनाए, उसका लिस्ट लेकर आ जाओ या पैसे हम करेंगे वो पेपर में विज्ञापन देकर दिल्ली को बता देंगे कि वो हॉउस कॉलेज बनवाए। दिल्ली की जनता खुद केजीरावल से डिबेट कर लेगी। अभी कुछ दिन बाकी हैं। सच तो यह है कि केजरीवाल ने कोई कॉलेज नहीं बनाया। कोई स्कूल नहीं बना।

 अमित शाह ने कहा कि केजरीवाल दिल्ली में पिछले पांच साल से सरकार चली रही हैं और किसी भी कार्य में नम्बर 1 नहीं हैं, लेकिन अभी झूठ बोलने की राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा हो तो केजरीवाल नम्बर 1 हैं। सरकारों का कंपटीशन विकास पर होना चाहिए। स्कूल बनाने पर होना चाहिए। देश के विकास के लिए होना चाहिए। केजरीवाल ने कहा था कि वे सरकार मे आएंगे तो दिल्ली में यूरोप जैसी सड़के बनाएंगे, लेकिन अभी मैं गली से आ रहा था, समझ नहीं आ रहा था कि सड़क पर गढ्ढ़ा है या गढ्ढ में सड़क है। ये हकीकत है केजरीवाल की। इसलिए 8 फरवरी का दिन झूठे केजरीवाल से निजात पाने का दिन है और पोलिंग बूथ तक जाओ व भारी मतों से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाएँ। 

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *