नंदन सिंह रावत के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर ‘अमर संदेश’ परिवार की शुभकामनाऐं
उत्तराखंड राज्य प्राप्ति आंदोलन के समर्पित आंदोलनकारी तथा वंचित राज्य आंदोलनकारी प्रकोष्ठ की दिल्ली इकाई के नवनियुक्त संरक्षक नंदन सिंह रावत के शुभ जन्मदिवस के शुभ अवसर पर ‘अमर संदेश’ परिवार उन्हें अपरिमित शुभकामनाऐं देता है। नंदन सिंह रावत की दीर्घायु एवं निरापद तथा आनंदपूर्ण पारिवारिक जीवन हेतु प्रभु परम्पिता परमेश्वर से प्रार्थना करता है। हमें आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि उनका कृतित्व तथा उत्तराखंड राज्य प्राप्ति हेतु किया गया संघर्ष आज की व आने वाली हमारी पीढ़ियों के लिए सदा प्रेरणा-प्रद होगा। पुनः जन्मदिन की शुभकामनाऐं!!