दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

सामाजिक व आर्थिक विकास मे मीडिया की भूमिका पर राष्ट्रीय सम्मेलन

सी एम पपनैं
नई दिल्ली। स्वतंत्रता के बाद भारत के सामाजिक और आर्थिक विकास में मीडिया की भूमिका विषय पर अखिल भारतीय मीडिया सम्मेलन 7 नवम्बर को दिल्ली विश्वविद्यालय कालिंदी कालेज के वाणिज्य व पत्रकारिता विभाग तथा भारतीय जन संचार संघ द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है।
आयोजित सम्मेलन मे सम्मानित अतिथि डॉ विजय प्रसाद बरुआ ढांका (बंग्लादेश) के साथ प्रो. (डॉ) रामजीलाल जांगिड़, प्रो.(डॉ) पूरन चंद्र टंडन, अध्यक्ष संचालन समिति कालिंदी कालेज, प्रो.विभूति नारायण राय (आईपीएस) पूर्व कुलपति महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय (वर्धा), डॉ अंजुला बंसल प्राचार्य कालिंदी कालेज, प्रो.प्रदीप माथुर महामंत्री भारतीय जन संचार संघ इत्यादि का मुख्य तौर पर सानिध्य रहेगा।
सेमिनार का आयोजन प्रातः 9.30 बजे से सायं 5.30 तक
पत्रकारिता से जुड़े विभिन्न विषयों पर पांच स्त्रो तक आयोजित होगा। सेमिनार के प्रबुद्ध वक्ताओ मे आलोक वर्मा (संस्थापक संपादक Nyooz.com), प्रो.(डॉ) गोविन्द सिंह (डिपार्टमेंट ऑफ मॉस कमन्युकैशन), अनंत बैघैटकर (अध्यक्ष प्रैस क्लब ऑफ इंडिया), डॉ शिल्पी झा (बैनेट विश्व विद्यालय नोएडा), माधव कान्त मिश्र (टीवी चैनल), सत्येन्द्र रंजन (संपादक स्वराज एक्सप्रेस), दयाशंकर शुक्ल (संपादक अमर उजाला), रत्नेश् मिश्र (स्थानीय संपादक राष्ट्रीय सहारा), जय शंकर गुप्त, (सदस्य प्रेस काउंसिल), प्रो.प्रदीप माथुर (संस्थापक संपादक मीडिया मैप), परवेज अहमद (पूर्व अध्यक्ष प्रेसक्लब), के विक्रम राव, (अध्यक्ष आईएफडब्लूजे), चंद्रमोहन पपनैं (राष्ट्रीय महासचिव एनएफएनई), प्रो. (डॉ) रितेश सूद (डीन शारदा विश्व विद्यालय), प्रो.विक्रम कौशिक (डीन चंपारण.. वि.वि. हिसार), प्रतिभा शुक्ल (जनसत्ता), प्रिय रंजन झा (नव भारत टाइम्स) तथा डॉ अर्पणा द्विवेदी (डीन आरोहण मीडिया स्कूल नोएडा) मुख्य रूप मे शामिल हैं।
आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार मे भाषायी पत्रकारिता शिक्षा के भीष्म पितामह प्रो.(डॉ) रामजीलाल जांगिड़ के नाम  सेमिनार मे प्रतिभागियों को सम्मान स्वरूप पत्रकारिता के विभिन्न क्षेत्रो मे विशेष योगदान देने हेतु प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जायेंगे।
Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *