भालू की दहशत से विद्यालय में क्वांरटीन में रैह रहा परिवार दूध मुहिया बच्चे सहित अपने ही घर पर हुआ क्वांरटीन
भालू के विद्यालय में धमकाने से क्वांरटीन में रैह रहा परिवार दूध मुहिया बच्चे सहित अपने ही घर पर हुआ क्वांरटीन पौडी के कल्जीखाल के ग्राम प्राथमिक विद्यालय थापला में ग्राम थापला के सज्जन सिंह उनकी पत्नी लक्ष्मी देवी एंव उनकी तीन साल की दूध मुहिया बच्ची को ग्राम प्रधान राकेश कुमार ने 16 मई को क्वांरटीन करवाया था प्राथमिक विद्यालय गांव से दूर सुनसान जंगल के पास है। जहां दिन में ही जंगली जानवर बेखोफ नझर आते है।
कल देर श्याम 7 बजे विद्यालय में भालू आ धमका जिसकी भय से क्वांरटीन परिवार कमरे में कैद हो गया भालू की दहशत से क्वांरटीन परिवार को सुबह ग्राम प्रधान ने उन्हें अपने ही खाली घर पर क्वांरटीन करवाया और स्वयं आज इस सम्बंध में जिला अधिकारी से मिलकर सभी बाहर से आने प्रवासियों को होम क्वांरटीन करने की मांग की उत्तराखण्ड अधिकतर विद्यालय गांव से दूर है।और छात्र संख्या न होने से विद्यालय भूत्वा हो गए । जगमोहन डांगी पौडी गढ़वाल