दिल्लीराज्य

कोविड 19 महमारी स्वास्थ्य एवं आर्थिक संकट भी पैदा कर रही है- नंदलाल शर्मा

अमर संदेश नई दिल्ली ।सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड के कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री राहत निधि एचपी, कोविड -19 सालिडेरिटी रिस्पांस फंड मे अपने एक दिन का वेतन दान करते हुए 44 लाख 50 हजार रुपए अंशदान किया है। सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड (एसजेवीएन)के अध्यक्ष एवं प्रबंध निर्देशक नंदलाल शर्मा ने बताया कि उपरोक्त अंशदान के अलावा कोविड-19 के खिलाफ लड़ी जा रही जंग को जीतने के लिए गठित प्रधानमंत्री केयर कोष में 25करोड रूपये की सहायता राशि एसजेवीएन द्वारा पहले ही दान की गई है। श्री शर्मा ने कहा कि covid-19 के कारण समूचा विश्व संकट में है।तथा यह स्ंक्रामक महामारी स्वास्थ्य एवं आर्थिक चुनौतियां भी पैदा कर रही है। नंदलाल शर्मा ने बताया कि दिनों दिन बढ़ते जा रहे संक्रमण के मामलो के मध्य नजर एसजेवीएन लिमिटेड ने हिमाचल प्रदेश सरकार को विभिन्न जगहों पर वेंटिलेटर निजी सुरक्षा उपकरण भोजन, मास्क, सैनिटाइजर, तथा दस्ततने आदि खरीदने हेतु दो करोड़ रुपए की वित्तीय मदद भी म
मुहैय्या करायी है। साथ ही अपने परियोजना स्थलों पर 48 क्वॉरेंटाइन इकाईयों की स्थापना भी की है।उन्होंने कहा कि एसजेवीएन ने सामाजिक सरोकारों को निभाने मैं सदा अग्रणी भूमिका निभाई है। वर्तमान में भी इस निगमित निकाय द्वारा जरूरतमंदों को भोजन तथा अन्य आवश्यक वस्तुएं भी वितरित कर भरसक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है ।गौरतलब है कि एसजेवीएन के कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री केयर फंड मे भी अपना एक दिन का वेतन पहले अंशदान किया था। एसजेवीएन भारत सरकार के अधीन हिमाचल सरकार का एक सार्वजनिक क्षेत्र का ऊर्जा उत्पादन उपक्रम है। यह भारत सरकार के अधीन संचालित नवरत्न उपक्रमों में शामिल है।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *