दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

मेधावी नौनिहाल हुऐ सम्मानित :

दिल्ली गढवाल भवन में गढवाल हितैषिणी सभा के एक भव्य व शानदार समारोह में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने  दिल्ली एन.सी.आर. में रहने वाले गढवाल के  दसवीं व बारहवीं कक्षा में 90 प्रतिशत व उससे अधिक अंक प्रात करने वाले  विद्यार्थियों को वीर चंद्र सिंह गढवाली मेधावी छात्र सम्मान से सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में 142 मेधावी छात्र दसवीं के  व 59 छात्र  बारहवीं के थे। दसवीं में अधिकतम अंक 99.4% लाने वाली छात्रा खुशी रावत रही, वहीं बारहवीं में अधिकतम  अंक98.2%  लाने वाला छात्र धुव्र रावत  रहा।
साथ ही इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में विशेष उपलब्धि के लिए डा. प्रिया बलूनी को मेडिकल क्षेत्र में स्वर्ण पदक के साथ एम.बी.बी.एस. करने  व खेल क्षेत्र में  दिल्ली स्टेट बाक्सिंग चैम्पियनशिप-2019 में  64 किलोग्राम श्रेणी  में स्वर्ण पदक जीतने के लिए  कुमारी सुप्रिया रावत ,  61 किलोग्राम वजन श्रेणी में सिलवर पदक जीतने वाली खिलाड़ी कुमारी मेधा व 50 किलोग्राम वजन श्रेणी  में सिलवर मेडल जीतने वाले  अनुरुद्ध रावत तथा दिल्ली विशवविद्यालय में इस वर्ष कार्यकारी परिषद का चुनाव जीतने वाले एसोसिएट  प्रोफेसर डा. वी.एस. नेगी तथा ईडीएमसी शाहदरा नार्थ जोन के लगातार दूसरी बार डिप्टी-चैयरमैन बनने पर निगम पार्षद वीर सिंह पंवार को भी सम्मानित किया गया।मेधावी छात्रों को सम्मान स्वरूप मैंमेटो, प्रशस्ति पत्र व 1100/- रूपये नगद दिये।
कार्यक्रम में विशिष्ठ  अतिथि के रूप में जिला सत्र न्यायाधीश प्रेम कुमार बड़थ्वाल, विपिन चंद्र , ज्वाइंट सक्रेटरी- पृथ्वी विज्ञान  मंत्रालय- भारत सरकार ,जे.सुन्द्रियाल-ज्वाइंट सक्रेटरी-राज्य सभा सचिवालय, अरविंद कुमार नौटियाल- ज्वाइंट सक्रेटरी पर्यावरण एवम वन मंत्रालय-भारत सरकार, ले.जन.(से.नि.) अरविंद रावत, दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डी.एस.रावत दिल्ली विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डा. शिवा सी पांडा, दिल्ली विशवविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डा. वी.एस.नेगी, ए.सी.पी.दिल्ली पुलिस आशा बडोला,
 अति. पूर्व पुलिस कमिश्नर दिल्ली पुलिस-दिनेश भट्ट, पूर्व ए.सी. पी. दिल्ली पुलिस सतीश नौडियाल , एसोसिएट प्रोफेसर डा. सुरेश बंदूनी, ई.डी.एम.सी.शाहदरा-नोर्थ जोन के डिप्टी चैयरमेन-वीर सिंह पंवार, निगम पार्षद गीता रावत, समाज सेवी बृजमोहन उप्रेती ‘बिट्टू  भाई’
डा. विनोद बछेती, अजुर्न राणा आदि उपस्थित थे। समारोह का कुशल  मंच संचालन सभा के महासचिव पवन कुमार मैठाणी ने किया। सभा के अध्यक्ष मोहबत सिंह राणा ने समारोह में आये अतिथियों का स्वागत अपने स्वागत भाषण से किया। सभा  उपाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह नेगी ने समारोह के अंत में सभी मेहमानों का धन्यवाद किया। सभा के  संयुक्त सचिव अजय सिंह बिष्ट ने समारोह की शुरुवात में वीर चंद्र सिह गढवाली जी के जीवन पर अपनी बात रखी। पूरा  समारोह उतराखंड की लोक परंपरा व संस्कृति के अनुसार बहुत ही व्यवस्थित व सुंदर ढंग से संपन्न हुआ।
Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *