भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निधन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की
कोटद्धार। बद्रीनाथ मार्ग स्थित कार्यालय में कांग्रेसजन द्वारा भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निधन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रख कर मृतक आत्मा को शांति की कामना की है। कांग्रेसजनों द्वारा उनके निधन को देश की अपूर्णीय क्षति बताते हुए कहा देश सदेव उनके द्वारा किये गये अविस्मरणीय निर्णयों को कभी नहीं भूल सकता है ।
इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री जसवीर राणा, पूर्व युवा कांग्रेस के महा सचिव प्रवेश रावत, पूर्व प्रधान बृजेन्द्र नेगी, देवेन्द्र भट्ट, रजनीश रावत, बिक्रम राणा, अतुल नेगी, दिनेश शर्मा,राहुल रावत, महेंद्र नेगी दीपक सिंह सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
Share This Post:-