उत्तराखण्डफिल्म समीक्षामनोरंजनराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

दलित जातिवाद पर आधारित है गढवाली फिल्म कन्यादान

शिवाली कोटद्धार। कन्यादान फिल्म उत्तराखंड के समाज में व्याप्त दलित जातिवाद की कहानी पर आधारित है।

आज से के – प्राईड सिनेमा हॉल में प्रदर्शित होने वाली फिल्म कन्यादान के निर्माता निर्देशक देबू रावत ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि फिल्म में एक लोहार दम्पत्ति एक स्वंर्ण परिवार की नवजात बच्ची को पाल-पोषकर बड़ा करते हैं और बडी होने पर उसके विवाह की समस्या जन्म ले लेती है। कैसे इस समस्या का समाधान होता है। इसी ताने-बाने को लेकर इस फिल्म का निर्माण किया गया है। फिल्म की शूटिंग त्रियुगीनारायण, सोनप्रयाग, अगस्तमुनि, चोपता और देहरादून के मालदेवता जैसी रमणीक वादियों में की गई है।
फिल्म में सभी कलाकार उत्तराखंड से हैं। मुख्य भूमिका गौरव गैरोला, शालिनी शाह, रामेश रावत, गीता उनियाल, रीता भंडारी, मदन डुकलान और रणवीर चौहान ने निभाई है।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *