कर्तिया सीट पर बिन्नी भाई का जनसंपर्क अभियान जोरो पर
रिखणीखाल, पौड़ी जिले के रिखणीखाल विकासखण्ड की जिला पंचायत सीट कर्तिया में ज्यादा घमासान मचा हुआ है। लगभग दस प्रत्याशी दौड़ में है। इसलिए कर्तिया सीट सबसे हॉट सीट मानी जा रही है। हर प्रत्याशी गाँँव गाँव जाकर वोटर से मिल रहे है , वही अपने अपने तरीको से लोगो तक अपनी बात पहुँँचा रहे है, साथ ही क्षेत्र की विकास की बात करते दिख रहे है। जिला पंचायत चुनाव मेंं लोकल व क्षेत्र पंचायत की समस्या मूल रुप से होती है। इसलिए वोटर भी उस प्रत्याशी को चुनाव मे अपना समर्थन देता दिख रहा है।, जो उनके हर दुख सुख व क्षेत्र की समास्याओं का निवारण करने मे सक्षम हो। कर्तिया पंचायत सीट पर हर प्रत्याशी अपनी जीत के लिये प्रयास करते दिख रहे है ।
वही मधुरभाषी व विनम्र स्वभाव के विनयपाल सिह नेगी (बिन्नी भाई) ने अपना जनसंपर्क अभियान ओर तेज कर दिया है । बिन्नी भाई कर्तिया जिला पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी गाँव गाँव जाकर लोगो से अपने लिये समर्थन की अपील कर रहे है। उनके साथ समर्थकों का जनसैलाब भी बिन्नी भाई के लिये वोट व समर्थन मांग रहे है। जिस तरह विनयपाल सिह नेगी बिन्नी भाई को गाँव गाँव से समर्थन मिल रहा है, वही उनके साथियो का कहना इसे देखकर लगता है बिन्नी भाई कि जीत निश्चित है। उनके साथ उनके गाँव कुमाल्डी के लोगो के साथ साथ क्षेत्र से हर गाँव के लोगो का समर्थन मिल रहा है ।
बिन्नी भाई के बडे भाई शिवदायल सिह नेगी भी उनके इस चुनाव प्रचार मे क्षेत्र के लोगो का आर्शिवाद लेने गाँव गाँव व हर घर जाकर वोट व समर्थन मांग रहे है।वही शिवदायल सिह नेगी ने बताया की युवाओ, माता बहिनो व बडे बुजुर्गों को पूरा पूरा आर्शीवाद हम लोगो मिल रहा है।