दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

पर्वतीय प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अर्जुन राणा ने भी लोकसभा टिकट की ताल ठोकी

भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश पर्वतीय प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अर्जुन राणा ने बताया कि पर्वतीय राज्यो के संगठन एवं उत्तराखंड समाज ने एकजुट होकर कहा कि पर्वतीय प्रकोष्ठ आप के नेतृत्व में पार्टी को मजबूत करने का जो भिड़ा उठा रखा है| उसको देखते हुए पार्टी को पर्वती समाज से लोकसभा चुनाव में आपको प्रत्याशी घोषित करना चाहिए| जिससे पर्वतीय समाज एवं उत्तराखंड समाज की आवाज को आप और जोर शोर से लोकसभा में उठा सकें| श्री राणा ने कहा समाज एवं साथियों की हौसला अफजाई को देखते हुए मैंने भी पार्टी से लोक लोकसभा प्रत्याशी पूर्वी दिल्ली से बनाए जाने की मांग करी है| मैं पार्टी का एक कर्मठ सिपाही हूं यदि पार्टी मुझे मौका देगी तो उसे बड़ी ईमानदारी से निभाऊंगा, उनके साथियों ने कहा की आयी एक अावाज अबकी बार लोकसभा के प्रत्याशी अर्जुन सिंह राणा जिन्होने उत्तराखंड के साथ-साथ, हिमाचल प्रदेश, जम्मू व कश्मीर और नॉर्थ ईस्ट के 7 राज्यों के लोगो को दिल्ली में एक जुट और एकत्रित कर रखा है वक़्त आ गया है हमे भी भाजपा संगठन के सामने बात रखनी चाहिए की अर्जुन सिंह राणा जैसा होनहार, कर्मठ व ईमानदार व्यक्ति समाज और संगठन के लिए 24*7 तत्पर है | उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर व नॉर्थ ईस्ट के लोगों की आबादी दिल्ली में लगभग 50 लाख है। और विशेषकर पूर्वी दिल्ली में सबसे ज्यादा संख्या उत्तराखंडीयों की लगभग 4 से 5 लाख, हिमाचल व जम्मू व कश्मीर के लोगो की संख्या 90 हजार से 1 लाख के बीच व नॉर्थ ईस्ट के भी लगभग 50-60 लोग है| इसके बावजूद भी हमारे हक की बात रखने वाला कोई नहीं… हमारी समस्याओं का समाधान करने वाला कोई नहीं… हमारे लिए आवाज़ उठाने वाला कोई नहीं…
क्या आपको नहीं लगता कि हम लगभग 50 लाख लोगों की आवाज़ उठाने वाला… दिल्ली में हमारा अपना एक सांसद होना चाहिए। अब हमें लगने लगा है की हमारी अवाज उठाने वाले भारतीय जनता पार्टी पर्वतीय प्रकोष्ठ दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अर्ज़ुन सिह राणा के रूप आ गये है। बहुत बार समाज की अवाज उठाई, सफलतापूर्ण लोगों के हक की बात उठाई ओर हक दिलवाया भी। हम चाहते है कि अर्जुन सिंह राणा को इस बार लोकसभा सांसद के रूप में चुनाव में लड़ाया जये| हमें विश्वास है कि वे जरूर जीत के आयेंगे|

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *