गोवर्धन पूजा पर अन्नकूट के भंडारे का आयोजन
गणेश नगर-२, शकरपुर स्थित श्री कृष्ण मंदिर में गोवर्धन पूजा का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर मंदिर में गोवर्धन महाराज की प्रतिमा बनाकर उसका विधि विधान से पूजन कराया। सुबह 9 बजे विशेष पूजा में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान महिलाओं का भजन कीर्तन भी हुआ। कार्यक्रम का आयोजन शकरपुर सनातन धर्म सभा पंजी की ओर से किया गया।
धर्म सभा के सह सचिव अशोक शर्मा ने कहा कि यह परंपरा द्वापर युग से चली आ रही है। इस अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण ने ब्रज के लोगों से गोवर्धन पर्वत की पूजा करने के लिए कहा था। इसमें हम श्री कृष्ण मंदिर शकरपुर सनातन धर्म सभा के पदाधिकारी प्रतिवर्ष हजारों स्थानीय श्रद्धालुओं को प्रसाद बनाकर वितरित किया जाता है । पूजा सम्पन्न करवाने वाले एवं प्रसाद का भोग लगवाने वाले पंडित गिरधारी लाल गोस्वामी ने कहा कि अन्नकूट की प्रथा तब से है जब इंद्र देवता ने वर्षा कर के कहर बरसाया था। तभी भगवान श्रीकृष्ण ने गोवर्धन पर्वत अपनी सबसे छोटी उंगली पर उठा लिया। सभी गांव के लोग उस पर्वत के नीचे आ गए। गांव वाले गोवर्धन पर्वत के नीचे आने से पहले अपने घर से अपने साथ साग, सब्जी, नमक, मिर्च भी लेकर आए। तब सभी गांव वालों ने सबकुछ मिलाकर सब्जी बनाई, उसे खाकर जीवन बचाया। इसी तरह आज भी बाजार में जितनी भी सब्जियां मौजूद हैं। सभी को मिलाकर प्रसाद बनाया जाता है।
इस अवसर पर स्थानीय विधायक नितिन त्यागी, प्रधान रामेश्वर तिवारी, पूर्व निगम पार्षद सुशील उपाध्याय, उपप्रधान बीएस नेगी एवं रवि प्रकाश गुप्ता, महासचिव श्याम सुंदर रेलन, कोषाध्यक्ष रमाकांत पांडेय, रामेश्वर तिवारी, जेपी शर्मा, रवि प्रकाश गुप्ता, बीएस नेगी, केके त्यागी, देवन्द्र सिंह नेगी , रमाकांत पांडेय, मनोज साशन, मंटू राय, रवि पाराशर, घनेन्द्र शरद दीक्षित, अमृत नाथ शुक्ला, गुरुद्वारा सिंह सभा डब्ल्यूए ब्लाक, शकरपुर के प्रधान सरदार दलजीत सिंह, पतराम त्यागी, कृपाशंकर राय, तुषार बघेल, तथा ओम प्रकाश भारद्वाज सहित हजारों भक्तगण उपस्थित रहे।