एल वी प्रभाकर, ने देश के कोने-कोने तक “ईमानदारी- एक जीवन शैली” के संदेश को फैलाने का आग्रह किया
पंजाब नैशनल बैंकइस वर्ष केंद्रीय सतर्कता आयोग द्वारासुझाए गए थीम ईमानदारी-एक जीवन शैली के साथ 28.10.2019 से 02.11.2019 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2019 मना रहा है।बैंक के कॉर्पोरेट कार्यालय में तैनात सभी स्टाफ सदस्यों, को सीवीओ विजय कुमार त्यागी एवं कार्यपालक निदेशक, अज्ञेय कुमार आजाद द्वारा दिलाई गई सत्यनिष्ठा की शपथ के साथ 28.10.2019 को सतर्कता जागरूकता सप्ताह की शुरुआत की गई। इस अवसर पर स्टाफ सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कार्यपालक निदेशक एल वी प्रभाकर, ने बैंक और राष्ट्र के विकास में एवं जीवन के सभी क्षेत्रों में सत्यनिष्ठा के महत्व पर प्रकाश डाला। सीवीओमहोदय ने विभिन्न इन-हाउस और आउटरीच गतिविधियों का आयोजन करके बैंक की सभी इकाइयों /कार्यालयों द्वारा देश के कोने-कोने तक “ईमानदारी- एक जीवन शैली” के संदेश को फैलाने का आग्रह किया। इस अवसर पर बैंक ने निबंध लेखन प्रतियोगिता, निवारक सतर्कता और प्रौद्योगिकी पोर्टल पर निवारक सतर्कता को लाने पर ऑनलाइन क्विज का आयोजन किया एवं प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए| इस अवसर पर बैंक ने नवीनीकृत ई-लर्निंग पोर्टल लांच किया और पीएनबी विजिल नामक एक इन-हाउस जर्नल का भी विमोचन किया गया।