दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

सांसद डॉ.उदित राज ने बच्चो के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस

बाहरी दिल्ली,  सांसद डॉ. उदित राज ने  मंगोलपुरी विधानसभा के एमसीडी स्कूल में बच्चो के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया |  डॉ.उदित राज ने इस स्कूल को इसी वर्ष अप्रैल में गोद भी लिया है  और अपने निजी फण्ड से पूरे स्कूल में साफ़-सफाई और पेंटिंग्स का कार्य भी कराया है | इस अवसर पर बच्चो के लिए वैल्यू एजुकेशन प्रोग्राम भी चलाया | डॉ. उदित राज की ओर से स्कूल की देख रेख सोशल एजुकेशन वर्कर श्रुति अरोरा कर रही है |  कार्यक्रम में रोहिणी जोन चेयरमैन मनीष चौधरी, वार्ड 53 से निगम पार्षद सरोज बाला जैन, अनीश जैन, जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र सोलंकी, वरुण सैनी, रवि लकरा,तरुण लेखी   सहित कई गणमान्य अतिथि भी उपस्थित हुए |  कार्यक्रम का सञ्चालन पूर्व निगम पार्षद प्रत्याशी विजय राज ने किया |

डॉ. उदित राज ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्कूली शिक्षा के साथ-साथ व्यावहारिक शिक्षा भी बेहद महत्वपूर्ण है | स्कूल की शिक्षा भविष्यनिर्धारण और करियर में काम आती है लेकिन सामाजिक या व्यावहारिक शिक्षा व्यक्ति को बेहतर इंसान बनाती है ऐसे में बेहतर रहेगा कि दोनों ही चीज़ों का समन्वय बना रहे | मैंने इस स्कूल को गोद लिया है और आप सभी को विश्वास दिलाता हूँ कि इस स्कूल का कायाकल्प भी वैसे ही करूँगा जैसे मैंने गॉंवों का किया है | जो बेहतर से बेहतर सुविधाएं होंगी वो यहाँ के बच्चो को दिलाने का प्रयास रहेगा |

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *