दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

21 दिसंबर से शुरू होगा नौ दिवसीय ‘महाकौथिग’

पर्वतीय सांस्कृतिक संस्था द्वारा आगामी 21 दिसंबर(कल) से राजधानी दिल्ली के निकट स्थित इंदिरापुरम के शक्ति खण्ड-2 में रेलविहार के रामलीला मैदान में उत्तराखण्ड की लोक कलाओं व हस्तशिल्प आधारित, नौ दिवसीय ‘महाकौथिग’ का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए आयोजक संस्था के पदाधिकारी अनिल पंत ने बताया कि 21 दिसंबर से 29 दिसंबर तक चलने वाले इस महाकौथिग मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे।
महाकौथिग का शुभारंभ, उद्घाटन दिवस को पूर्वाह्न नौ बजे गंगोत्री मंच पूजन व हवन के साथ होगा। इसके बाद उत्तराखण्ड के लोकगायकों द्वारा अपनी प्रस्तुतियां पेश की जायेंगी। मेले के दौरान प्रतिदिन सायंकाल में मॉ गंगा दिव्य आरती के साथ कार्यक्रमों का समापन होगा। श्री पंत ने बताया कि महाकौथिग में विभिन्न क्षेत्रों की जानी-मानी हस्तियां शिरकत कर रही हैंं।
उन्होंने महाकौथिग के कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि नौ दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में अंतर्विद्यालयी वेश-भूषा प्रतियोगिता, महाभारत पर आधारित लोकगीत नाटिका दुर्पदा की लाज तथा इसी आयोजन के दौरान 24 दिसंबर को वीर चंद्र सिंह गढ़वाली के जन्म दिवस के अवसर पर श्री गढ़वाली के कृतित्व पर आधारित दिव्यांग कलाकारों की प्रस्तुति, ‘शौर्य को नमन’ पेश की जायेगी। 25 दिसंबर को युवक-युवती परिचय सम्मेलन-हल्दी हाथ व उत्तराखण्ड फोक म्युजिक अवॉर्ड,26 दिसंबर को उत्तराखण्डी मांगल समूह प्रतियोगिता व उत्तराखण्डी समूह नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। 27 दिसंबर को कृषि स्वरोजगार काउंसलिंग व 28 दिसंबर को उत्तराखण्डी कवि सम्मेलन तथा समापन दिवस के अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। इन कार्यक्रमों के साथ-साथ प्रतिदिन उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध लोककलाकारों व लोकगायकों की प्रस्तुतियां भी पेश की जायेंगी।
महाकौथिग प्रतिदिन पूर्वाह्न 10 बजे से शुरू होगा तथा समापन सायंकालीन मॉ गंगा दिव्य आरती के साथ किया जायेगा। आयोजक संस्था के संयोजक राजेंद्र सिंह चैहान ने अधिकाधिक लोगों से महाकौथिग में शिरकत करने की अपील की है।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *