दिल्लीराष्ट्रीय

पीएनजीआरबी के नए कार्यालय परिसर का उद्घाटन किया हरदीप पुरी सिंह पुरी ने

नई दिल्ली, 06 मार्च 2025: पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (PNGRB) के नए कार्यालय का उद्घाटन आज नई दिल्ली के नौरोजी नगर स्थित वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में माननीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी द्वारा किया गया। इस अवसर पर पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सचिव पंकज जैन, पीएनजीआरबी बोर्ड के सदस्य, वरिष्ठ अधिकारी और उद्योग से जुड़े प्रमुख हितधारक उपस्थित रहे।

 

नया कार्यालय परिसर अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है, जिसमें कई बैठक कक्ष और एक बड़ा सम्मेलन कक्ष शामिल है, जिससे बोर्ड और हितधारकों के बीच प्रभावी संवाद संभव हो सकेगा। यह उल्लेखनीय है कि वर्ष 2007 में बोर्ड के गठन के समय जो कार्यालय लिया गया था, वह वर्तमान आवश्यकताओं को पूरा करने में सक्षम नहीं था।

 

नए कार्यालय में राष्ट्रीय हाइड्रोकार्बन इंफ्रास्ट्रक्चर प्रबंधन प्रणाली (NHIMS) भी स्थापित की गई है। यह केंद्र पूरे देश में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस परिवहन की रीयल-टाइम जानकारी प्राप्त करेगा और पीएनजीआरबी द्वारा स्वीकृत पाइपलाइनों की प्रगति की निगरानी करेगा।

केन्द्रीय मंत्री श्री पुरी ने पीएनजीआरबी द्वारा विकसित की गई राष्ट्रीय हाइड्रोकार्बन इंफ्रास्ट्रक्चर निगरानी प्रणाली (NHIMS) की सराहना की। यह एक सॉफ्टवेयर तकनीक का समावेश है, जो पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस कंपनियों से रीयल-टाइम डेटा प्राप्त करती है और इसे सड़कों, रेलवे और जल निकायों के साथ एकीकृत करती है। इससे रणनीतिक योजना और कुशल निगरानी को बढ़ावा मिलेगा।

 

इस अवसर पर पीएनजीआरबी के अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार जैन ने कहा कि पीएनजीआरबी एक न्यायसंगत नियामक ढांचे को सुनिश्चित करने और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस क्षेत्र में सतत विकास को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *