दिल्लीराष्ट्रीय

नरेन्द्र कुमार के सेवानिवृत्त विदाई समारोह में उनके उत्कृष्ट कार्यों की प्रशंसा कि अमित आर्य ने

नई दिल्ली, 31 दिसंबर- संयुक्त निदेशक कार्यालय, सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग, नई दिल्ली में कार्यरत चालक श्री नरेन्द्र कुमार आज तीन दशक की उत्कृष्ट सेवाओं के बाद सेवानिवृत हो गए। इस मौके पर एक विदाई समारोह आयोजित किया गया।

विदाई समारोह में मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार श्री अमित आर्य और संयुक्त निदेशक श्री रणबीर सिंह सांगवान ने उनकी सेवाओं की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विभाग के अन्य सब अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

समारोह में मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार श्री अमित आर्य ने चालक श्री नरेन्द्र कुमार के उत्कृष्ट कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि चालक एक सारथी होता है, और उस पर जिम्मेदारी व भरोसा कायम रखने का दायित्व होता है और इस दायित्व में चालक नरेन्द्र कुमार हमेशा ही खरें उतरे हैं। उन्होंने कहा कि जब भी वे नरेन्द्र कुमार के साथ किसी भी कार्यक्रम में गए तो उनकी यात्रा सुखद रही है। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र की इन्हीं खूबिंयों, समर्पण व ईमानदारी से अपने काम को निभाने की वजह से उनकी कमी खलेगी परंतु हमेशा वे याद रहेंगें।

श्री आर्य ने कहा कि सरकारी सेवा में आने वाले दिन ही सेवानिवृति का दिन भी निर्धारित हो जाता है और उन्हें यह अनुभव तब मिला जब वे इंडिया न्यूज छोड मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार नियुक्त हुए। उन्होंने कहा कि लगभग 30 सालों तक एक विभाग में अपनी उत्कृष्ट सेवाएं देना बहुत ही सराहनीय कार्य है। उन्होंने श्री नरेन्द्र के आने वाले समय में स्वस्थ जीवन की कामना की और कहा कि वे अब अपने जीवन के अनुभव परिवार व समाज के साथ सांझा करें ताकि आने वाली पीढियों को एक साकारात्मक दिशा देने का काम हो सकें।

इस मौके पर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी संयुक्त निदेशक श्री रणबीर सिंह सांगवान ने चालक श्री नरेन्द्र कुमार के परिजनों व मित्रों का स्वागत करते हुए कहा कि हालांकि उन्हें अभी हाल ही में दिल्ली का इंचार्ज नियुक्त किया गया है परंतु इतने कम समय में उन्होंने देखा है कि चालक नरेन्द्र कुमार अपनी डयूटी के प्रति पाबंद रहे हैं और अपने काम में निपुण है। उन्होंने चालक नरेन्द्र कुमार की खूबियों के बारे में कहा कि वे दिल्ली के रास्तों से अच्छी प्रकार से वाकिफ हैं जोकि आमतौर पर सभी चालकों को सभी रास्तों का ज्ञान नहीं होता है, यह भी इनका एक प्लस प्वाइंट है। इसके अलावा, नरेन्द्र कुमार वरिष्ठ अधिकारियों को चहेते रहे हैं। श्री सांगवान ने चालक नरेन्द्र कुमार की दीर्घायु की कामना की और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

विदाई समारोह में सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी (पब्लिकेशन) श्रीमती सीमा राठी, प्रोडक्शन इंचार्ज श्री कुलदीप राठी, सेल्स मैनेजर श्री रविन्द्र कुमार, चालक श्री प्रेम सिंह इत्यादि ने भी विदाई समारोह में अपने-अपने विचार व अनुभवों को सांझा किया और नरेन्द्र कुमार के स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी।

इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार श्री आर.एस. चौहान, चण्डीगढ से आए हुए स्टाफ सदस्यों में सुपरवाईजर श्री दर्शन लाल, टीए आटो श्री जय प्रकाश, क्लर्क श्री विनोदराम, चालक श्री संदीप, पूर्व सुपरवाईजर श्री सतबीर सिंह सहित दिल्ली कार्यालय से फोटोग्राफर श्री नीरज चोपडा, सहायक श्री कमल किशोर, श्री अभिमन्यु, श्री प्रमोद कुमार, रिसेप्नीस्ट-कम-क्लर्क श्री खुशीराम, चालक श्री हरि प्रसाद, श्री संदीप, श्री रविन्द्र और श्री सियाराम सहित चालक श्री नरेन्द्र कुमार के परिजन व मित्र तथा अन्य उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि श्री नरेन्द्र कुमार की अक्तूबर, 1992 को सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग में नियुक्ति हुई थी और उन्होंने लगभग 30 वर्ष उत्कृष्टता से कार्य किया। अपने कार्यकाल के दौरान श्री नरेन्द्र कुमार ने राज्य की राजधानी चण्डीगढ में भी अपनी सेवाएं दी और अपने पूरे कार्यकाल के दौरान वह विभाग में नियुक्त विभिन्न अधिकारियों के साथ अपनी उत्कृष्ट सेवाओं को देते रहे। श्री नरेन्द्र कुमार की ज्यादातर सेवाएं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ रहीं।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *