एमसीडी और आईजीएल की आपसी खींचतान से गड्ढा युक्त हुआ वैस्ट गुरु अंगद नगर-अशोक शर्मा
दिल्ली।लक्ष्मी नगर के वैस्ट गुरु अंगद नगर में साल के प्रारम्भ में आईजीएल ने गैस पाइप लाइन डालने का काम प्रारम्भ किया था। इस कार्य को कई महीने बीतने के बाद भी अभी तक पाइप लाइन के लिए खोदे गए गड्ढों को भरा नहीं गया है। कन्फडरेशन आफ एनसीआर आरडब्ल्यूए (ईस्ट दिल्ली चैप्टर) के महासचिव अशोक शर्मा स्थानीय वैस्ट गुरु अंगद नगर की आरडब्ल्यूए के सदस्य हेमचंद वर्मा एवं वीके शर्मा का कहना है कि इन गड्ढों की मरम्मत के लिए कई बार ईडीएमसी के वर्क्स विभाग से लेकर ऊपर तक शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है किन्तु बार बार प्रशाशन द्वारा मात्र आश्वासन ही मिले हैं। लेकिन गड्ढे भरे नहीं जा सके हैं। कई बार मानसून में स्थानीय नागरिक इन गड्ढों में गिरकर घायल भी हो चुके हैं। बावजूद इसके प्रशाशन के कान पर जूं नहीं रेंग रही
Share This Post:-