दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

पीएनबी ने डिजिटल उपायों का शुभारम्भ कर सतर्कता प्रबंधन को सुदृढ़ किया

बैंक ने सतर्कता डैशबोर्ड, स्टाफ जवाबदेही पोर्टल एवं पीएनबी सतर्कता नियमावली 2022 का उद्घाटन किया

3 नवंबर, 2022, नई दिल्ली: पंजाब नैशनल बैंक, देश का अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक, संगठन में सतर्कता प्रबंधन को सुदृढ़ करने और अपने स्टाफ सदस्यों के बीच ईमानदारी की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए अपने नवीनतम उपायों की घोषणा करते हुए गर्व महसूस कर रहा है। यह पहल केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) के निर्देशों के अनुरूप पीएनबी में 31 अक्टूबर से 6 नवंबर तक मनाए जा रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह का एक हिस्सा है।
इन नई पहलों का उद्घाटन श्री सुरेश एन पटेल (माननीय केंद्रीय सतर्कता आयुक्त) द्वारा श्री प्रवीण कुमार श्रीवास्तव (माननीय सतर्कता आयुक्त), श्री पी डेनियल (सचिव, केंद्रीय सतर्कता आयोग) और श्री अतुल कुमार गोयल, एमडी एवं सीईओ की गरिमामयी उपस्थिति में पीएनबी के कॉर्पोरेट कार्यालय द्वारका, नई दिल्ली में आयोजित एक औपचारिक समारोह में किया गया। इस कार्यक्रम में कार्यपालक निदेशकगण, श्री विजय दुबे एवं संजय कुमार के साथ मुख्य महाप्रबंधकगण, वरिष्ठ कार्यपालकगण और अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
इस अवसर पर श्री अतुल कुमार गोयल, एमडी एवं सीईओ, ने कहा कि, “पीएनबी ने पारदर्शिता और सत्यनिष्ठा के मूल्यों का सृजन करने के लिए प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने का प्रयास किया है। हाल ही में शुरू की गई सतर्कता प्रबंधन पहल से मानवीय हस्तक्षेप कम होगा, कर्मचारियों को सशक्त बनाया जाएगा, इससे समय की बचत होगी और प्रक्रिया में अधिक पारदर्शिता आएगी। बैंक के हालिया डिजिटल नवाचारों में हमने नए रूप में पीएनबी वन मोबाइल ऐप, चार क्लिक और एक ओटीपी में पूर्व अनुमोदित व्यक्तिगत ऋण, व्हाट्सएप बैंकिंग, ऑनलाइन केसीसी नवीकरण आदि को शामिल किया है।
माननीय सीवीसी, श्री सुरेश एन पटेल ने पीएनबी को भ्रष्टाचार से लड़ने और अपनी कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए विभिन्न डिजिटल पहलें करने के लिए बधाई दी।
सीवीओ, श्री विजय कुमार त्यागी ने कहा कि ये सभी पहलें पीएनबी को अपनी कार्यक्षमता को सुदृढ़ करने तथा एक और अधिक पारदर्शी व ईमानदारी का वातावरण बनाने में सहयोग करेगी।

सतर्कता डैशबोर्ड
सतर्कता डैशबोर्ड अधिकारियों को प्रभावी तरीके से निर्णय लेने और स्टाफ जवाबदेही केंद्रित विश्लेषण करने में सशक्त बनाने के लिए विकसित किया गया है। कठिन कार्यों को अब स्वचालित डेटा प्रस्तुति, तत्काल गतिविधि रिकॉर्ड और भी बहुत कुछ, सभी को एक क्लिक में सरल बना दिया गया है।
पीएनबी सतर्कता नियमावली 2022
सतर्कता नियमावली पुस्तिका का नवीनतम संस्करण बैंक में अच्छे सतर्कता प्रशासन/शासन की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए एक उपयोगी उपकरण के रूप में कार्य करेगी। इस उन्नत मैनुअल में ई-सतर्कता, बैंक द्वारा जारी अद्यतन दिशानिर्देश और परिपत्र शामिल हैं और यह स्टाफ को जागरूक बनाने के लिए स्टाफ की जवाबदेही, जांच, अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रक्रिया, धोखाधड़ी जोखिम प्रबंधन आदि जैसे क्षेत्रों की पर्याप्त जानकारी प्रदान करता है।
स्टाफ जवाबदेही जाँच की प्रक्रिया के लिए पोर्टल
यह पोर्टल टर्न-अराउंड-टाइम (टीएटी) को कम करने के साथ स्टाफ की संपूर्ण जवाबदेही प्रक्रिया के लिए है। यह डिजीटल प्रक्रिया सभी स्तरों पर जवाबदेही और जिम्मेदारी को व्यवस्थित करने में मदद करेगी।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *